December 4, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

CG Vidhansabha: विधानसभा सचिवालय ने दी उप सचिव मंगला श्रीवास्तव को विदाई

CG Vidhansabha: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधान सभा सचिवालय में सेवारत उप सचिव मंगला श्रीवास्तव लगभग 41 वर्षो की शासकीय सेवा के बाद आज सेवानिवृत्त हुईं। उन्हांने वर्ष 1983 में अपनी शासकीय सेवा अविभाजित मध्यप्रदेश विधान सभा सचिवालय से आरंभ की। 2000 में राज्‍य विभाजन के बाद छत्‍तीसगढ़ आ गईं। यहां छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय में वर्ष 2000 से विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया।

उप सचिव मंगला श्रीवास्तव की सेवानिवृत्ति के अवसर पर उनके सम्मान में सचिवालय परिवार की तरफ से विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधानसभा के सचिव दिनेश शर्मा सहित विधान सभासचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

CG Vidhansabha: विधान सभा के सचिव दिनेश शर्मा ने बिदाई के अवसर पर सेवानिवृत्त, उप सचिव मंगला श्रीवास्तव का शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। उन्होंने श्रीवास्तव के उज्जवल, सुखी और दीर्घायु जीवन की कामना की।

सचिव शर्मा ने अपने संबोधन में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ विधान सभा सचिवालय में उनकी सेवाओं को याद किया।इस अवसर पर सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियां ने भी मंगला श्रीवास्तव के स्वस्थ और उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

इस दौरान मंगला श्रीवास्तव ने भी सचिवालय की सेवाओं में उन्हें सहयोग के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

CG Vidhansabha: विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से छत्‍तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू हो रहा है। इसके लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है। सत्र के दौरान सदन की कुल चार बैठकें होंगी।

सदस्‍यों की तरफ से सत्र के दौरान प्रश्‍नकाल में पूछे जाने वाले 814 सवालों की सूचना विधानसभा सचिवालय को दी है। सत्र के लिए प्रश्‍न का 28 दिसंबर को अंतिम दिन था।

बड़ी बात यह है कि विधायकों की तरफ से सचिवालय को दी गई 814 प्रश्‍नों में से केवल 5 प्रश्‍न ऑफलाइन पूछे गए हैं। बाकी सभी प्रश्‍नों की सूचना विधानसभा सचिवालय को ऑन लाइन ही मिली है।

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .