CG Vidhansabha: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से शुरू हो रहा है। सत्र के दौरान सदन की केवल चार बैठक होगी, लेकिन कामकाज काफी ज्यादा होने की उम्मीद है। राज्य सरकार की तरफ से सत्र के दौरान अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। इसके साथ ही नगरीय निकाय अधिनियम और त्रि स्तरीय पंचाय कानूनों में बदलाव समेत करीब आधा दर्जन से ज्यादा संशोधन विधेयक पेश किया जाएगा।
शीतकालीन सत्र में राज्य सरकार की तरफ से अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। यह चालू वित्तीय वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट होगा। अनुपूरक बजट सत्र के दौरान कब पेश किया जाएगा यह तो कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में तय किया जाएगा, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि सत्र के दूसरे दिन यानी 16 दिसंबर को इसे प्रस्तुत किया जा सकता है।
अनुपूरक बजट के साथ ही राज्य सरकार करीब आधा दर्जन संशोधन विधेयक भी सदन में पेश कर सकती है। इसमें नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव से जुड़े संशोधन विधेयक शामिल है। बता दें कि राज्य सरकार दोनों चुनावों में बदलाव को लेकर अब तक तीन से ज्यादा अध्यादेश जारी कर चुकी है। राज्य सरकार की तरफ से माल और सेवा कर संशोधन विधेयक, छत्तीसगढ़ अनाधिकृत विकास का नियमितिकरण संशोधन विधेयक और भू- राजस्व में संशोधन का विधेयक भी राज्य सरकार सदन में पेश कर सकती है।
शीतकालीन सत्र को लेकर विपक्ष भी जोरदार तैयारी चल रही है। कांग्रेस कानून- व्यवस्था के साथ ही धान खरीदी को लेकर सदन में सरकार को घेरने का प्रयास कर सकती है। बताया जा रहा है कि सत्र के पहले ही दिन कांग्रेस की तरफ से काम रोको प्रस्ताव लाया जाएगा। यह धान खरीदी के मुद्दे पर होगा। बताते चलें कि कांग्रेस धान खरीदी को लगातार मुद्दा बनाए हुए है। कांग्रेस की तरफ से वादे के अनुसार धान खरीदी नहीं किए जाने का आरोप लगाया जा रहा है। कांग्रेस नेताओं के अनुसार एक-दो दिनों के भीतर पार्टी के विधायक दल की बैठक होनी है। इसमें सदन के अंदर पार्टी के रुख को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी।