CG Vidhansabha सदन में आज मंत्री साव और देवांगन करेंगे सवालों का सामना: राजस्व और हेल्थ में अव्यवस्था पर होगी बहस

CG Vidhansabha रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की आज तीसरी बैठक है। आज प्रश्नकाल में डिप्टी सीएम अरुण साव और मंत्री लखनलाल देवांगन की बारी है। प्रश्नकाल के दौरान दोनों मंत्री एक घंटे तक सदस्यों के सवालों का सामना करेंगे। आज सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर भी चर्चा होगी।
सदन में आज राजस्व के पेडिंग मामलों और जिला अस्पताल में अव्यस्था की गूंज भी सुनाई दी। ये दोनों मामलों पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिये चर्चा होगी। अजय चंद्राकर, उमेश पटेल और शकुंतला सिंह पोर्ते ने राजस्व में लंबित मामलों को लेकर ध्यानाकर्षण की सूचना दी है। इसी तरह विधायक ओंकर साहू ने जिला अस्पताल धमतरी में अव्यस्था पर ध्यानाकर्षण की सूचना दी है। दोनों मामलों में विभागीय मंत्री के जवाब देंगे।
CG Vidhansabha राज्यपाल के अभिभाषण पर होगी चर्चा
सदन में आज से राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। बजट सत्र के पहले दिन हुए राज्यपाल के अभिभाषण पर भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने कृतज्ञता ज्ञापन का प्रस्ताव दिया है। बता दें कि इस प्रस्ताव के आधार पर सदन में अभिभाषण पर चर्चा होगी। इसमें पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ के सदस्य शामिल होंगे। इन चर्चाओं का मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सदन में उत्तर देंगे।
CG Vidhansabha विपक्ष की तरफ से हो सकता है तीखा हमला
राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कांग्रेस की तरफ से सरकार पर तीखा हमला होने की संभावना है। अभिषाण के दिन ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यपाल से असत्य कथन कराने का आरोप लगाया था। कांग्रेस कानून- व्यवस्था के साथ ही किसानों से वादाखिलाफी को लेकर सरकार को घेरेगी। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के यहां हुई विधायक दल की बैठक में इसकी रणनीति बन चुकी है। इस चर्चा में कांग्रेस के सभी प्रमुख विधायक शामिल होंगे।
3 मार्च को पेश होगा बजट
बजट सत्र के दौरान राज्य सरकार की तरफ 3 मार्च को वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया जाएगा। इससे पहले सरकार ने 24 फरवरी को अनुपूरक बजट पेश किया था। 19 हजार करोड़ रुपये से अधिक के इस अनुपूरक बजट को 25 फरवरी को सदन ने पारित कर दिया।