November 14, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Chhath Puja 2024: व्रतियों के स्‍वागत के लिए तैयार है छठ घाट, VVIP गेस्‍ट को भी आयोजन में शामिल होने का न्‍योता

1 min read
Chhath Puja 2024: व्रतियों के स्वाछगत के लिए तैयार है छठ घाट, VVIP गेस्टग को भी आयोजन में शामिल होने का न्योघता

Chhath Puja 2024: रायपुर। छठ व्रतियों के स्‍वागत के लिए घाट पूरी तरह तैयार हैं। बिरगांव स्थित व्‍यास तालाब को इस बार और भी भव्‍य तरीके से सजाया गया है। साफ- सफाई के साथ व्रतियों और श्रद्धालुओं की सुविधा का भी पूरा ध्‍यान रखने का प्रयास किया गया है।

गुरुवार को दोपहर बाद से घाटों पर रौनक बढ़नी शुरू हो जाएगी और तीन-चार बजे तक घाटों पर मेले जैसे माहौल हो जाएगा। इस आयोजन में शामिल होने के लिए वीवीआई गेस्‍ट को भी न्‍योता दे दिया गया है।

व्‍यास तालाब छठ पूजा आयोजन समिति की तरफ से प्रदेश के विधानसभा अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री डॉ. रमन सिंह को व्‍यास तालाब आने का न्‍योता दिया गया है।

Chhath Puja 2024:  समिति के सदस्‍यों ने डॉ. रमन सिंह के निवास जाकर उन्‍हें विधिवत न्‍योता दिया है। व्‍यास तालाब छठ पूजा आयोजन समिति की तरफ से प्रदेश के डिप्‍टी सीएम और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव को भी निमंत्रण दिया गया है। इसी तरह स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री श्‍याम बिहारी जायसवाल और हरिभूमि के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी से भी आयोजन में शामिल होने का आग्रह किया गया है।

राजधानी रायपुर में करीब दो दर्जन से ज्‍यादा घाटों पर छठ पूजा का आयोजन होता है। व्‍यास तालाब इनमें सबसे पुराने घाटों में शामिल हैं। पिछले कुछ वर्षों में व्‍यास तालाब को काफी वि‍कसति किया गया है। वहां शेड सहित कई अन्‍य व्‍यवस्‍थाएं की गई है।

बता दें कि छठ महाव्रत की शुरुआत 5 नवंबर से हुई है। 5 नवंबर को खरना था। वहीं, 6 तारीख को नहाय-खाय था। छठ की खरीदी के लिए बुधवार को बाजारों में भीड़ देखी गई। रायपुर के लगभग हर क्षेत्र के बाजार में छठ पूजा से संबंधित  समाग्री की बिक्री हो रही थी।

यह भी पढ़ि‍ए-  बिहार-UP नहीं, यहां है दुनिया का सबसे बड़ा स्‍थायी छठ घाट, जानिए.. कहां है सबसे बड़ा छठ घाट

Chhath Puja 2024:  गौरतलब है कि छठ पूजा पहले बिहार और उत्‍तर प्रदेश के कुछ हिस्‍सों तक ही सीमित था, लेकिन अब छठ पर्व की महत्‍ता ने राज्‍य और देश की सीमाओं को तोड़ दिया। छठ पूजा अब बिहार और उत्‍तर प्रदेश से निकल कर देश के  लगभग हर राज्‍य में पहुंच गया है। इतना ही नहीं विदेश में भी जहां बिहार के लोग रहते हैं, वहां भी अब छठ महापर्व के आयोजन की शुरुआत हो चुकी है।

यह भी पढ़ि‍ए-   छठ पूजा 2024 कब मनाया जाएगा, कब से शुरू होगा व्रत, जानिए.. आचार्य सुमन महाराज से…

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .