मुख्य पृष्ठ

Chhattisgarh छत्‍तीसगढ़ में निगम- मंडलों की नियुक्ति में बदलाव: चार नेताओं की बदली जिम्‍मेदारी..

chhhattisgarh chhatteesagadh mein nigam- mandalon kee niyukti mein badalaav: chaar netaon kee badalee jimmedaaree..

Chhattisgarh  रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में सरकार ने निगम, मंडल और प्राधिकरणों की नियुक्ति में बदलाव किया है। इसमें चार नेताओं को पहले दी गई जिम्‍मेदारी अब बदल दी गई है। जिन नेताओं की जिम्‍मेदारी बदली गई है उनमें केदारनाथ अग्रवाल, श्रीनिवास मद्दी, चंद्रकांति वर्मा और शालिनी राजपूत शामिल हैं।

इससे पहले दो अप्रैल को जारी हुई थी सूची

छत्‍तीसगढ़ में निगम- मंडलों में नियुक्ति की पहली सूची दो अप्रैल को जारी की गई थी। इसके बाद से कोई दूसरी सूची जारी नहीं हुई है। ऐसे में निगम मंडल में कुर्सी की इच्‍छा रखने वाले दूसरी सूची का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच सरकार ने पहले जारी आदेश में बदलाव कर दिया है।

Chhattisgarh  जानिए.. कौन बना बेवरेज कार्पोरेशन का अध्यक्ष

छत्‍तीसगढ़ में शराब का पूरा कारोबार छत्‍तीसगढ़ बेवरेज कार्पोरेशन के जरिये होता है। ऐसे में इसके अध्‍यक्ष के पद को बेहद महत्‍वपूर्ण माना जाता है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में इस कार्पोरेशन में किसी को अध्‍यक्ष नहीं बनाया गया था, लेकिन साय सरकार ने बेवरेज कार्पोरेशन में अध्‍यक्ष की नियुक्ति कर दी है। श्रीनिवास मद्दी को इस कार्पोरेशन का अध्‍यक्ष बनाया गया है।

जानिए.. केदारनाथ गुप्‍ता को क्‍या मिली जिम्‍मेदारी

सरकार ने केदारनाथ गुप्‍ता को अपेक्‍स बैंक का अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया है। गुप्‍ता को पहली सूची में दुग्‍ध महासंघ के अध्‍यक्ष की जिम्‍मेदारी दी गई थी। इसी तरह चंद्रकांति वर्मा को छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग का उपाध्यक्ष और शालिनी राजपूत हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष बनाया गया है।

जानिए.. इन नेताओं के पहले किस निगम- मंडल की मिली थी जिम्‍मेदारी

निगम- मंडलों में नियुक्ति की पहली सूची शालिनी राजपूत को अध्यक्ष राज्य समाज कल्याण बोर्ड बनाया गया था। चंद्रकांति वर्मा उपाध्यक्ष समाज कल्याण बोर्ड बनाई गई थीं। केदार नाथ गुप्ता दुग्ध संघ के अध्यक्ष बनाए गए थे। अब इसमें बदलाव कर दिया गया है।

Chhattisgarh  इनकी बदली जिम्‍मेदारी

शालिनी राजपूत-अध्यक्ष, छ.ग. हस्तशिल्प विकास बोर्ड

चन्द्रकान्ति वर्मा-उपाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग

श्रीनिवास मद्दी-अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड रायपुर

केदार नाथ गुप्ता-अध्यक्ष, छ.ग. राज्य सहकारी बैंक मर्यादित, रायपुर

बिजली वितरण कंपनी के इंजीनियरों का थोक में प्रमोशन: देखिए पूरी सूची

Back to top button