Chhattisgarh PSC: रिटायर्ड महिला IAS को बनाया गया PSC का कार्यकारी अध्‍यक्ष, देखें आदेश

schedule
2024-10-13 | 17:57h
update
2024-10-13 | 18:03h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
Chhattisgarh PSC: रिटायर्ड महिला IAS को बनाया गया PSC का कार्यकारी अध्‍यक्ष, देखें आदेश 1 min read

Chhattisgarh PSC: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ सरकार ने राज्‍य लोक सेवा आयोग में कार्यकारी अध्‍यक्ष की नियुक्ति कर दी है। पिछले काफी समय से आयोग में अध्‍यक्ष का पद खाली है और कार्यवाहक अध्‍यक्ष के भरोसे पूरा काम चल रहा था। आज छुट्टी के दिन राज्‍य सरकार ने लोक सेवा आयोग में नियुक्ति का आदेश जारी किया है।

जानिए.. किसे बनाया गया है छत्‍तीसगढ़ लोकसेवा आयोग का अध्‍यक्ष

छत्‍तीसगढ़ सरकार ने रिटायर्ड महिला आईएएस रिता शांडिल्‍य को लोक सेवा आयोग का कार्यकारी अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया है। शांडिल्‍य की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है। इसके अनुसार शांडिल्‍य को आयोग का सदस्‍य नियुक्‍त किया गया है। राजभवन ने जारी इस आदेश के अनुसार शांडिल्‍य को कार्यकारी अध्‍यक्ष की जिम्‍मेदारी दी गई है।

Advertisement

जानिए.. कब से खाली है पीएससी चेयरमैन की कुर्सी

छत्‍तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की कुर्सी करीब एक साल से खाली है। इससे पहले चेयरमैन रहे टामन सिंह सोनवानी कार्यकाल खत्‍म होने के बाद 8 सितंबर 2023 को गुपचुप तरीके से विदा हो गए। सोनवानी का जब कार्यकाल खत्‍म हुआ तक पीसीएसी की भर्ती  में गड़बड़ी को लेकर जमकर विवाद चल रहा था। इसी दौरान विधानसभा चुनाव भी शुरू हो गया। इसी वजह से नए अध्‍यक्ष की नियुक्ति नहीं हो पाई। पीएससी के सदस्‍य डॉ. प्रवीण वर्मा को कार्यवाहक अध्‍यक्ष की जिम्‍मेदारी दी गई थी।

Chhattisgarh PSC:  जानिए.. कौन हैं सीजी पीएससी की नई चेयरमैन रिता शांडिल्‍य

छत्‍तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की कार्यकारी अध्‍यक्ष रिता शांडिल्‍य 2002 बैच की रिटायर्ड आईएएस हैं। रिता शांडिल्‍य इसी वर्ष सितंबर में सेवानिवृत्‍त हुई हैं। रिता शांडिल्‍य के लंबे प्रशासनिक अनुभव को देखते हुए सरकार ने उन्‍हें पीएससी की जिम्‍मेदारी दी है। शांडिल्‍य को ऐसे समय में पीएससी की जिम्‍मेदारी दी गई है, जब राज्‍य सरकार पीएससी के पूरे सिस्‍टम में बड़ा बदलाव करने की योजना पर काम कर रही है।

Chhattisgarh PSC:  जानिए.. छत्‍तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के अब तक के अध्‍यक्ष

छत्‍तीसगढ़ लोक सेवा आयोग का गठन 2001 में किया गया। आईपीएस अफसर श्रीमोहन शुक्‍ला को आयोग का पहला अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया गया। दूसरे अध्‍यक्ष अशोक दरबारी भी आईपीएस ही थे। तीसरे अध्‍यक्ष के रुप में रिटायर्ड आईएएस बीएल ठाकुर की नियुक्ति की गई। डॉ. प्रदीप कुमार जोशी को आयोग का चौथा अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया गया।

इसके बाद फिर एक रिटायर्ड आईएएस आरएस विश्‍वकर्मा को लोक सेवा आयोग की कमान सौंपी गई। विश्‍वकर्मा के बाद जो केआर पिस्‍दा को अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया गया, वे भी रिटायर्ड आईएएस थे। पिस्‍दा का कार्यकाल खत्‍म होने के बाद तत्‍काली कांग्रेस सरकार ने टामन सिंह सोनवानी को अध्‍यक्ष बनाया। सोनवानी भी सेवानिवृत्‍त आईएएस थे।  

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
29.10.2024 - 20:44:18
Privacy-Data & cookie usage: