Chunav छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों के सभी अवकाश निरस्त, देखिए शिक्षा विभाग का आदेश..

Chunav रायपुर। नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा का असर सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी पर पड़ा है। चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा के साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी छुट्टियों को निरस्त कर दिया है। पहले से स्वीकृत कराए गए अवकाश भी निरस्त करने का आदेश जारी हो गया है।
शिक्षा विभाग से जारी आदेश में कहा गया है कि 20.01.2025 को छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय/त्रि-स्तरीय पंचायत के लिए चुनाव अधिसूचना जारी कर दी है। इसके कारण चुनाव आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गया है। इस कारण कर्मचारियों द्वारा पूर्व में ली गई समस्त अवकाश निरस्त किया जाता है। पत्रानुसार तत्काल आपकी शाला में उपस्थिति सुनिश्चित करें। शाला में उपस्थिति की जानकारी अपने संकुल समन्वयक के माध्यम से लिखित में इस कार्यालय को अवगत कराएं। अगर आपो किसी भी प्रकार के अवकाश की आवश्यकता हो तो जिला निर्वाचन शाखा जिला रायपुर से अवकाश स्वीकृत कराकरके स्वीकृति की प्रति सहित आनलाइन अवकाश के लिए आवेदन करें।
Chunav यह भी पढ़िए- निकाय और पंचायत चुनाव में लगी आईएएस और आईएफएस की ड्यूटी
नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने आईएएस और आईएफएस अफसरों की ड्यूटी लगाई है। 15 आईएएस, 9 आईएफएस और 9 राज्य सेवा के वरिष्ठ अफसरों को जिलों का आब्जर्वर बनाया गया है। किसी अधिकारी को किस जिला का आब्जर्वर बनाया है। जानने के लिए यहां क्किल करें
Chunav यह भी पढ़िए- चुनावी आचार संहिता के बीच राज्य सेवा के 9 अफसरों का ट्रांसफर
छत्तीसगढ़ में चुनावी आचार संहित के बीच राज्य सेवा के 9 अफसरों का ट्रांसफर आर्डर जारी हुआ है। अलग-अलग स्थानों पर पदस्थ इन अफसरों को जिलों में अपर और डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है। राज्य सेवा के अधिकारियों की ट्रांसफर सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें
Chunav यह भी पढ़िए- रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर समेत इन निगमों के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी
नगरीय निकाय के लिए एक राजनीतिक पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और कोरबा नगर निगम के विभिन्न वार्डो के पार्षद प्रत्याशियों के नाम हैं। देखिए पूरी सूची
