मुख्य पृष्ठ

CIC मंडल और अवस्‍थी ने छोड़ा मैदान: CS जैन व Ex DGP जुनेजा समेत इन अफसरों ने दिया इंटरव्‍यू

CIC  रायपुर। छत्‍तीसगढ़ राज्‍य सूचना आयुक्‍त के पद के लिए बुधवार को सर्किट हाउस इंटरव्‍यू हुआ। एसीएस मनोज कुमार पिंगुआ की अध्‍यक्षता वाली कमेटी ने चयनित आवेदकों का इंटरव्‍यू लिया। इस पद के लिए आवेदन करने वालों में राज्‍य के मुख्‍य सचिव अमिताभ जैन के साथ पूर्व मुख्‍य सचिव आरपी मंडल और पूर्व डीजीपी अशोक जुनेजा, डीएम अवस्‍थी और डीजी संजय पिल्‍ले समेत कई हाईप्रोफाइल अफसर शामिल थे।

आवेदनों की जांच के बाद कमेटी ने 33 आवेदकों को इंटरव्‍यू के लिए बुलाया था। इनमें से सात को छोड़कर बाकी सभी इंटरव्‍यू में शामिल हुए। सबसे ज्‍यादा चर्चा मुख्‍य सचिव अमिताभ जैन के नाम को लेकर हो रही है। जैन का कार्यकाल इसी साल जून में समाप्‍त हो रहा है। एसीएस मनोज पिंगुआ की अध्‍यक्षता वाली जिस कमेटी ने इंटरव्‍यू लिया उनमें सोनमणि वोरा, निहारिका बारिक और अव‍िनाश चंपावत शामिल थे।

सबसे ज्‍यादा चर्चा जैन और जुनेजा की

मुख्‍य सूचना आयुक्‍त के लिए कुल 27 लोगों ने इंटरव्‍यू दिया, इनमें कई आईएएस और आईपीएस अफसर भी शामिल हैं, लेकिन सबसे ज्‍यादा चर्चा मौजूदा मुख्‍य सचिव जैन और कुछ महीने पहले डीजीपी के पद से सेवानिवृत्‍त हुए जुनेजा की रही। इंटरव्‍यू के लिए जुनेजा विशेष रुप से दिल्‍ली से रायपुर आए। जैन और जुनेजा दोनों लगभग एक ही समय पर इंटरव्‍यू के लिए सर्किट हाउस पहुंचे थे और दोनों एक- दूसरे के साथ हंसते- मुस्‍कुराते बात करते रहे। माना जा रहा है कि इन्‍हीं दोनों में से किसी एक को राज्‍य का मुख्‍य सूचना आयुक्‍त बनाया जा सकता है।

CIC  जानिए.. मुख्‍य सूचना आयुक्‍त का नाम कौन करेगा फाइनल

इंटरव्‍यू लेने वाली कमेटी पात्र पाए गए तीन उम्‍मीदवारों के नामों की सूची सामान्‍य प्रशासन विभाग (जीएडी) को भेजेगी। इसके बाद नाम फाइनल करने का काम मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय की अध्‍यक्षता वाली कमेटी करेगी। इस कमेटी में विष्‍णुदेव के साथ नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और सीएम की तरफ से नामांकित एक विधायक शामिल होंगे। पैनल से मिले नामों में से किसी एक के नाम को यह कमेटी ओके करेगी।   

इन लोगों ने नहीं दिया इंटरव्‍यू

मुख्‍य सूचना आयुक्‍त के पद के लिए 33 में से जिन सात लोगों ने इंटरव्‍यू नहीं दिया उनमें पूर्व डीजीपी डीएम अवस्‍थी और पूर्व मुख्‍य सचिव आरपी मंडल शामिल हैं। इनके अलावा नरेंद्र शुक्‍ला और अमृत खलखो भी शामिल हैं। खलखो राज्‍यपाल के सचिव के पद से सेवानिवृत्‍त हुए हैं। राज्‍य के चर्चित पीएससी भर्ती फर्जीवाड़ा में भी खलखो का नाम चर्चा में है। ईओडब्‍ल्‍यू और सीबीआई उन्‍हें यहां छापे की कार्यवाही कर चुकी हैं। खलखो के पुत्र का भी चयन हुआ है।

   CIC  दो साल से खाली है मुख्‍य सचिव का पद

छत्‍तीसगढ़ का मुख्‍य सूचना आयुक्‍त का पद करीब दो साल से खाली है। राज्‍य के मुख्‍य सूचना आयुक्‍त रहे एमके राउत 2022 में सेवानिवृत्‍त हुए थे। इसके बाद से मुख्‍य सूचना आयुक्‍त का पद खाली है। इस पद को भरने के लिए तीन बार विज्ञापन जारी किया गया। सबसे पहले सितंबर 2022 फिर फरवरी 2024 और तीसरी बार नवंबर 2024 में जारी किया गया था। इस दौरान क्रमश: 94, 58 और 57 समेत कुल 209 लोगों ने आवेदन किया था। इसमें 114 मुख्‍य सूचना आयुक्‍त और बाकी सूचना आयुक्‍त पद के लिए था। कमेटी ने आवेदनों की जांच के बाद 33 लोगों को इंटरव्‍यू के लिए बुलाया था।

Back to top button