Congress बघेल का पोस्‍ट- हमें ये शौक है देखें सितम की इंतिहा क्‍या है, जानिए..क्‍यों गुस्‍से में हैं कांग्रेसी

schedule
2025-04-16 | 12:06h
update
2025-04-16 | 12:06h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
Congress बघेल का पोस्‍ट- हमें ये शौक है देखें सितम की इंतिहा क्‍या है, जानिए..क्‍यों गुस्‍से में हैं कांग्रेसी

Congress  रायपुर। कांग्रेस आज देशभर में धरना प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस यह प्रदर्शन केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के खिलाफ कर रही है। छत्‍तीसगढ़ में भी कांग्रेस की तरफ से राज्‍यभर में प्रदर्शन किया जा रहा है। राजधानी के राजीव गांधी चौक पर आयोजित धरना में प्रदेश के सभी बड़े नेता शामिल हैं।

ईडी की चार्जशीट में सोनिया और राहुल गांधी का नाम

बता दें क‍ि नेशनल हेराल्‍ड मामले की जांच कर रही ईडी ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया है। इमसें सोनिया गांधी और राहुल गांधी को आरोपी बनाया है। दोनों पर 988 करोड़ रुपये की मनी लांड्रिंग का आरोप लगाया है। ईडी की इसी चार्जशीट के खिलाफ कांग्रेस देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रही है।

Congress  पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सोशल मीडिया पोस्‍ट  

ईडी की चार्जशीट को लेकर पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया में पोस्‍ट किया है। बघेल ने शायरना अंदाज में केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। बघेल ने लिखा है- उन्‍हें यह फिक्र है हर दम नई तर्ज ए जफा क्‍या है, हमें ये शौक है देखें सितम की इंतिहा क्‍या है।

Advertisement

गुजरात अधिवेशन का असर

बघेल ने लिखा है कि सत्‍ता के शीर्ष पर बैठ दोनों को लगता है कि वो किसी भी तरह से न्‍याय, हक और अधिकार के लिए उठती आवाज को खामोश कर देंगे तो यह गलतफहमी है।

मानसून पूर्वानुमान: जानिए..2025 में कैसा रहेगा मानसून, कितनी होगी बारिश…AMP

गुजरात में हुए अधिवेशन और उसके बाद ही गुजरात में संगठन नवनिर्माण के लिए प्रस्‍तावित नेता विपक्ष राहुल गांधी जी के दौरे की सूचना से यह अंदाजा तो हमें था ही कि दो दिन डर से कुछ तो करेंगे।

ACB की टीम को देखते ही रिश्‍वत की रकम लेकर भागा भ्रष्‍ट RI, दूसरा पकड़ा गया रंगे हाथ…AMP

दोनों का यही डर ईडी द्वारा दायर चार्जशीट में भी दिखाई दिया है। पूरा देश जानता है कि गांधी परिवार ने कुछ भी गलत नहीं किया है। देश के लिए अपनी संपत्ति दान में और अपने प्राण तक न्‍यौछावर कर देने वाले परिवार के विरुद्ध यह षडयंत्र घिनौना है।

Congress बघेल ने कहा- हम गांधी जी के अनुयायी हैं

अपने दूसरे पोस्‍ट में बघेल ने लिखा है कि केंद्रीय एजेंसियों के बल पर विपक्ष की आवाज को कुचलने का प्रयास कर रही मोदी सरकार के खिलाफ आज राजीव गांधी चौक रायपुर में आयोजित एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में सम्‍मलित हुआ। मोदी सरकार चाहे जिनती कोशिश कर ले हम नहीं झुकेंगे। हम गांधी जी के अनुयायी हैं सत्‍य के पथ पर बढ़ते रहेंगे।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
02.05.2025 - 10:38:52
Privacy-Data & cookie usage: