ACB बिलासपुर। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने दो रिश्वतखोर राजस्व निरीक्षकों रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया था। योजनाबद्ध तरीके से एसीबी की टीम ने प्रार्थी को रिश्वत की रकम के साथ भेजा। पैसों पर एसीबी की टीम ने कैमिकल लगा दिया था। सब कुछ योजनाबद्ध तरीके से चल रहा था। दोनों आरआई ने रिश्वत की रकम ले भी ली, लेकिन जैसे ही एसीबी की टीम ने उन्हें घेरा एक आरआई पैसे लेकर फरार हो गया।
मामला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले का है। वहां के गौरेला राजस्व निरीक्षक कार्यालय में पदस्थ दो आरआई संतोष कुमार चन्द्रसेन और घनश्याम भारद्वाज के खिलाफ एसीबी को शिकायत मिली थी। आरोप था कि जमीन के एक काम के बदले दोनों रिश्वत मांग रहे हैं। एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन कराया, जिसमें वह सही पाया गया।
इसके बाद प्रार्थी और आरआई के बीच हुए सौदे के अनुसार एसीबी की टीम ने आज प्राथी्र को रिश्वत की रकम के साथ भेजा। इस दौरान दोनों आरआई को ट्रैप करने के लिए एसीबी की 11 सदस्यी टीम भी सक्रिय हो गई। इस दौरान एसीबी की टीम ने आरआई संतोष कुमार चन्द्रसेन को रिश्वत की रकम के साथ रंगे हाथ पड़ लिया, लेकिन घनश्याम भारद्वाज ने चलाकी दिखाई और वह मौके से भाग खड़ा हुआ। इस दौरान वह कैमिकल लगा पैसा भी अपने साथ ही ले गया। एसीबी की टीम उसके पीछे दौड़ी, लेकिन वह भाग खड़ा हुआ। अब एसीबी की टीमें उसकी तलाश में लगी हुई है। इस दौरान एसीबी की टीम ने उसके घर पर भी दबिश दी, लेकिन वहां भी नहीं मिला।
एसीबी के अफसरों के अनुसार भले ही भारद्वाज भाग गया है, लेकिन वह बच नहीं पाएगी, क्योंकि रिश्वत की रकम लेते हुए वह कैमरे में कैद हो गया है। एसीबी ने पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी की है। ऐसे में रिश्वतखोरी के आरोपों से बच पाना उसके लिए आसान नहीं होगा।