April 5, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Congress बैज के निर्देश पर PCC ने कार्यकारी अध्‍यक्ष को किया पार्टी से निष्‍कासित

Congress : 3 नवंबर को कांग्रेस करेगी प्रदर्शन, PCC ने दीपावली के दि‍न जारी किया जिला और शहर अध्‍यक्षों को लेटर

Congress रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल नेताओं पर कांग्रेस लगातार कार्यवाही कर रही है। पार्टी ने अब एक जिला के कार्यकारी अध्‍यक्ष को निष्‍कासित कर दिया है। प्रदेश महामंत्री के हस्‍ताक्षर से यह आदेश जारी किया गया है। कार्यकारी अध्‍यक्ष को छह साल के लिए निष्‍कासित किया गया है।

छत्‍तीसगढ़ माशिमं में सरकार ने 3 महीने के लिए लगाया ESMA देखिए अधिसूचना

प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री (संगठन एवं प्रशासन) मलकीत सिंह गैदू के अनुसार प्रदेश अध्‍यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर दीपक टंडन को पार्टी की प्राथमिक सदस्‍यता से छह साल के लिए निष्‍कासित किया गया है। टंडन बिलाईगढ़ ब्‍लॉक कांग्रेस के कार्यकारी अध्‍यक्ष हैं।

Congress  पंचायत में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने का आरोप

बिलाईगढ़ ब्‍लॉक कांग्रेस के कार्यकारी अध्‍यक्ष दीपक टंडन को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में निष्‍कासित किया गया है। निष्‍कासन आदेश में कहा गया है क‍ि हाल ही में राज्‍य में हुए त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव के दौरान पार्टी विरोध गतिविधयों में शामिल थे।    

Congress पार्टी ने बनाई जांच समिति

छत्‍तीसगढ़ में पुलिस हिरासत में हुई मौत के मामले की जांच के लिए कांग्रेस ने समिति का गठन किया है। गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद को इस समिति का संयोजक बनाया गया है। निषाद के साथ समिति में विधायक दलेश्‍वर साहू, भोलाराम साहू, संगीता सिन्‍हा, अंबिका मरकाम, ओंकर साहू के साथ धमतरी के जिलाध्‍यक्ष शरद लोहाना को शामिल किया गया है।

जानिए..क्‍या है ममाला

राजनांदगांव जिला के ग्राम भंदरमारा निवासी दुर्गेश कठोलिया की धमतरी जिला के अर्जुनी थाना में मौत हो गई थी। इसी मामले की जांच के लिए कांग्रेस ने सात सदस्‍यीय यह जांच दल गठित किया है। इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस की तरफ से जारी आदेश में जांच दल से आग्रह किया गया है कि वे प्रभावित के गांव का दौरा करके परिजनों, ग्रामवासियों और पुलिस प्रशासन से भेंट करके घटना की वस्‍तुस्थिति से अवगत कराएं।

Copyright © All rights reserved. | Powered By : Simpli Life