December 4, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

CSPDCL: बिजली बिल बकाया वसूली करने पहुंचे पावर कंपनी के एई और जेई के साथ मारपीट

CSPDCL: बिजली बिल बकाया वसूली करने पहुंचे पावर कंपनी के एई और जेई के साथ मारपीट

CSPDCL: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की सरकारी बिजली वितरण कंपनी (CSPDCL) की तरफ से बिजली बिल बकाया वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है। एक उपभोक्‍ता के यहां बकाया वसूली करने पहुंचे पावर कंपनी के इंजीनियरों ने वहां बिजली चोरी भी पड़ ली। इस पर कार्रवाई करने को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद कंपनी के एई और जेई के साथ मारपीट हो गई। इंजीनियरों का कपड़ा भी फाड़ दिया।  

पावर कंपनी के एई और जेई के साथ मारपीट की यह घटना तिल्‍दा– नेवरा की है। तिल्‍दा- नेवरा पावर कंपनी के रायपुर ग्रामीण रीजन में आता है। पावर कंपनी की टीम जिसमें सहायक अभियंता जितेंद्र सिंह गजेंद्र, कनिष्‍ठ अभियंता हरीश कुमार ठाकुर, कनिष्‍ठ अभियंता अनिल कुमार वर्मा, लाइन मैन (संविदा) दिनेश यादव, ठेका कर्मचारी टोपेंद्र साहू और वाहन चालक राजकुमार बघेल शामिल थे।

CSPDCL:  पावर कंपनी की इस टीम ने तिल्‍दा के ग्राम मानपुर (तुलसी) सोनवानी के घर बकाया बिजली बिल वसूली करने पहुंची थी। देवप्रकाश सोनवानी पर 15 हजार रुपये से ज्‍यादा का बकाया था। बताया जा रहा है कि पावर कंपनी की टीम ने उपभोक्‍ता से बकाया बिल जमा करने का आग्रह किया। उस वक्‍त देवप्रकाश मौके पर मौजूद नहीं थे। देवप्रकाश के भाई कामता सोनवनी और भागचंद सोनवानी वहां थे।

पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी ने आज सेवानिवृत्‍त हुए अपने 5 कर्मचारियों की दी भावभीनी विदाई

पावर कंपनी की टीम जब वसूली के लिए पहुंची तो घर का लाईन चालू था। बकाया जमा करने का आग्रह करते हुए पावर कंपनी की टीम ने नि‍रीक्षण किया तो डॉयरेक्‍ट हुकिंग करके बिजली जलाई जा रही थी। बिजली चोरी पकड़ते ही पावर कंपनी के इंजीनियरों ने इस पर कार्रवाई की तैयारी शुरू की। इस बात को लेकर विवाद हो गया। इसी दौरान कामता और भागचंद ने पावर कंपनी की टीम के साथ गालीगलौच करते हुए हाथापाई शुरू कर दी।

CSPDCL: दोनों आरोपियों ने पावर कंपनी के सहायक अभियंता का कपड़ा फाड़ दिया और गला दबा दिया। इतना ही नहीं सहायक अभियंता को जान से मारने की धमकी भी दी। इस दौरान मौके पर मौजूद पावर कंपनी की टीम के दूसरे सदस्‍यों ने बीच बचाव किया। इस मामले की थाने में शिकायत की गई है। पुलिस ने पावर कंपनी के इंजीनियर की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

जनरेशन कंपनी के एमडी कटियार को मिल गया एक्सटेंशन, देखिए ऑर्डर

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .