CSPDCL महिला बिजली इंजीनियर का ऑडियो हुआ वायरल.. कृपया ईयर फोन लगाकर ही सुने…

schedule
2025-03-25 | 16:17h
update
2025-03-25 | 16:47h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com

CSPDCL रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की सरकारी बिजली कंपनी की एक महिला इंजीनियर का ऑडियो वायरल हो रहा है। लाइनमेन इस्‍पेक्‍टर ने इसकी लिखित शिकायत की है। इसमें इस्‍पेक्‍टर ने बताया कि मैं चक्रधर कंवर पोड़ीमार जोन में लाईन इस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हूं और हमेशा से अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते आ रहा हूं। 23 मार्च 2025 को शाम लगभग 3 से 4 बजे के बीच आंधी तुफान और बारिश हुई उसी दौरान सीएसईबी कॉलोनी के एक ट्रांसफार्मर से D.O. गिर गया बताया गया। चूंकि उस ट्रांसफार्मर से सहायक अभियंता पोड़ीमार जोन की सप्लाई भी है ऐसा बताया गया। चूंकि सहायक अभियंता वाले परिसर की सप्लाई चार पोल वाले ट्रांसफार्मर से जानकार उस ट्रांसफार्मर को चेक किया गया और सप्लाई सही पाई गई।

 CSPDCL तभी वहीं काम कर रहे 11 के.वी. पोल में चढ़े लाईन मेन चन्द्रकुमार परिचारक श्रेणी 2 द्वारा बताया गया कि सप्लाई दूसरे ट्रांसफार्मर से बदल दिया गया है। तभी सहायक अभियंता पोड़ीमार जोन का फोन आया और मां, बहन की गाली-गलौज और दुर्व्यवहार किया कि मेरे घर की सप्लाई की जानकारी तुम लोग को नही है, चूंकि फ्यूज कॉलटीम द्वारा उस परिसर की सप्लाई बदल दी गई थी। उसके पूर्व भी अन्य स्टाफ राजकुमार देवांगन, परिचारक श्रेणी-1 को भी जान से मारकर फेंकवा दूंगी।

बिजली कंपनी प्रबंधनी की महिमा: इंजीनियरों को प्रमोशन और कर्मचारियों की पदोन्‍नति पर रोक AMP

CSPDCL लक्ष्मण प्रसाद परिचारक श्रेणी-1 के भी मां, बहन की गाली दे चुकी है। अधिकारी का सम्मान करते हुए हमारे द्वारा पूर्व में किसी प्रकार का शिकायत नही किया गया, लेकिन 23 मार्च 2025 को लाईन इंस्पेक्टर के साथ दुर्व्यवहार होने के कारण हमें मजबूरन शिकायत करना पड़ रहा है, उनके व्यवहार से ऐसा प्रतीत होता है कि अद्तन अभद्र व्यवहार और गाली-गलौज करने वाले अधिकारी है।  

हम सभी कर्मचारी यह चाहते है कि उक्त सहायक अभियंता के प्रति उचित कार्यवाही करते हुए, अन्यंत्र स्थानांतरण करने की कृपा करें। अन्यथा हम सभी कर्मचारी को अन्यंत्र स्थानांतरण करने की कृपा करें। उचित कार्यवाही होने के पश्चात ही जोन के कार्य को सुचारू रूप से संपादित किया जाएगा। सहायक अभियंता पोड़ीमार जोन द्वारा किए गए गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार की रिकार्डिंग हमारे पास उपलब्ध है।

chatur postMarch 25, 2025
8 1 minute read
Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
12.05.2025 - 03:44:34
Privacy-Data & cookie usage: