कर्मचारी हलचल

CSPDCL की BOD की बैठक में कंपनी के निदेशक पाठक को लेकर बड़ा फैसला, देखिए आर्डर

इंजीनियर पाठक को हाल ही में कंपनी का निदेशक बनाया गया था

CSPDCL रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की सरकारी बिजली वितरण कंपनी के बोर्ड ऑफ डॉयरेक्‍टरर्स (BOD) की बैठक में कंपनी के इंजीनियर राम अवतार पाठक यानी आरए पाठक को लेकर बड़ा फैसला किया गया है। बता दें कि कार्यपालक निदेशक (ईडी) इंजीनियर पाठक को हाल ही में कंपनी का निदेशक बनाया गया था।

इंजीनियर आरए पाठक को बिजली वितरण कंपनी का डॉयरेक्‍टर बनाए जाने का आदेश ऊर्जा विभाग ने इसी साल एक मार्च को जारी किया गया था। बताते चलें कि इंजीनियर पाठक इसी साल 31 जुलाई को ईडी के पद से सेवानिवृत्‍त हो जाएंगे।

CSPDCL  जानिए.. बीओडी की बैठक में क्‍या हुआ है फैसला

बिजली वितरण कंपनी के संचालक मंडल (बीओडी) की बैठक में लिए गए निर्णय के संबंध में 5 मई को कंपनी के चीफ इंजीनियर (एचआर) ने एक आदेश जारी किया है।

इसमें कहा गया है कि  इंजीनियर आरए पाठक, संचालक (वाणिज्य एवं विनिमय), छत्‍तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, का उनके पूर्व पद कार्यपालक निदेशक (टी.एंड डी.), छत्‍तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड पर धारणाधिकार (Lien) उनके संचालक (वाणिज्य एवं विनिमय) के पद पर नियुक्ति तक अथवा उनकी सेवानिवृत्ति दिनांक 31 जुलाई 2025 तक जो भी पहले हो, बनाए रखा जाए।

CSPDCL  एचआर ने यह भी बताया है कि संचालक मंडल द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि तब तक उक्त पद पर किसी अन्य अधिकारी की नियुक्ति को मूलभूत नियम 12-सी के अनुसार बिना धारणाधिकार के माना जाए। ऐसी नियुक्ति आदेश को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक जारी किया जाए।

डॉयरेक्‍टर के साथ ईडी की भी कुर्सी संभालेंगे

बिजली कंपनी की तरफ से जारी इस आदेश के बाद अब इंजीनियर पाठक कंपनी में डॉयरेक्‍टर के साथ ही ईडी के पद पर भी बने रहेंगे।  चूंकि डॉयरेक्‍टर के रुप में उनकी नियुक्ति 31 जुलाई 2025 तक के लिए की गई है, ऐसे में इंजीनियर पाठक अब 2025 या उस पद पर किसी दूसरे की नियुक्ति तक ईडी बने रहेंगे।  

इंजीनियर पाठक को कंपनी का डॉयरेक्‍टर नियुक्ति किए जाने के संबंध में विस्‍तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Back to top button