April 28, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

CSPDCL का यह ‘स्‍मार्ट’ काम करेगा छत्‍तीसगढ़ के बिजली उपभोक्‍ताओं की ‘जेब हल्‍की’

CSPDCL: बिजली बिल बकाया वसूली करने पहुंचे पावर कंपनी के एई और जेई के साथ मारपीट

CSPDCL रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में बिजली की नई दरें अब तक तय नहीं हो पाई है। वित्‍तीय वर्ष 2025-26 के लिए बिजली वितरण कंपनी की तरफ से राज्‍य विद्युत नियामक आयोग को जो टैरिफ प्रस्‍ताव दिया गया है उसमें कंपनी ने साढ़े चार हजार करोड़ रुपए से अधिक के घाटे की पूर्ति का आग्रह किया गया है। कंपनी ने 367 करोड़ रुपए  अतिरक्ति राजस्‍व की मांग का प्रस्‍ताव आयोग के सामने रख दिया है।

जा‍निए.. बिजली वितरण कंपनी को क्‍यों चाहिए 367 करोड़

पावर कंपनी की तरफ से विद्युत नियामक आयोग में एक नई याचिका दाखिल की गई है। इसके जरिये पावर कंपनी ने 367 करोड़ रुपए की मांग की है। कंपनी को यह पैसा स्‍मार्ट मीटर के लिए चाहिए। कंपनी ने इस राशि को उपभोक्‍ताओं से सरचार्ज के रुप में वसूलने का प्रस्‍ताव दिया है।  

CSPDCL  तेजी से चल रहा है स्‍मार्ट मीटर लगाने का काम

बता दें कि छत्‍तीसगढ़ में स्‍मार्ट मीटर लगाने का काम तेजी से चल रहा है। एग्रीकल्‍चर श्रेणी को छोड़कर बाकी सभी उपभोक्‍ताओं के यहां स्‍मार्ट मीटर लगाने का काम चल रहा है। अफसरों के अनुसार 367 करोड़ अतिरिक्‍त राजस्‍व की जरुरत वाली याचिका पर नए टैरिफ के निर्धारण के दौरान परीक्षण कर निर्णय होगा।

मई के बाद होगी टैरिफ पर सुनवाई

बता दें कि बिजली की नई दरों पर अब सुनवाई मई के बाद ही हो पाएगी। ऐसा इसलिए क्‍योंकि छत्‍तीसगढ़ राज्‍य विद्युत नियामक आयोग में सदस्‍य के दोनों पद खाली हैं। इन पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है। नियुक्ति की प्रक्रिया मई तक चलेगी। ऐसे में नए सदस्‍यों की नियुक्ति के बाद ही टैरिफ पर जन सुनवाई हो पाएगी।

अब तक 11 लाख उपभोक्‍ताओं के यहां लग चुका है स्‍मार्ट मीटर

प्रदेश में घरेलू कनेक्शनों में पुराने इलेक्ट्रॉनिक मीटर के बदले स्मार्ट मीटर लगाने का काम तेजी से चल रहा है। अब तक साढ़े 11 लाख से अधिक घरेलू कनेक्शनों में स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। वर्तमान में स्मार्ट मीटर लगाने पर उपभोक्ताओं से किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लिया जा रहा है। बताया गया कि यह निःशुल्क लगेगा, परंतु पिछले दरवाजे से उपभोक्ताओं पर स्मार्ट मीटर लगाने का सरचार्ज लेने की तैयारी हो रही है।

CSPDCL  आय और व्‍यय का अंतर 49 सौ करोड़ तक पहुंचा जाएगा

स्मार्ट मीटर पर खर्च होने वाले 367 करोड़ रुपए की मांग करते कंपनी ने रिवाइज पीटिशन दाखिल किया है। पहले दाखिल पीटिशन में 4559 करोड़ रुपए का घाटा बताते हुए उसकी भरपाई टैरिफ से करने का आग्रह आयोग से किया था। अब 367 करोड़ रुपए जोड़ने के बाद 4926 करोड़ रुपए से का अंतर आ गया है।

याचिका का परीक्षण करें निर्णय : चेयरमैन

विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन हेमंत वर्मा ने कहा कि वितरण कंपनी की तरफ से रिवाइज पीटिशन दाखिल की गई है। इसमें स्मार्ट मीटर के सरचार्ज के लिए 367 करोड़ रुपए की मांग की गई है। याचिका का परीक्षण करने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा। अभी याचिकाओं पर जनसुनवाई भी होनी है।

Copyright © All rights reserved. | Powered By : Simpli Life