March 14, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

CSPGCL के एमडी के लिए कितने लोगों ने किया आवेदन: ऊर्जा विभाग के अफसरों ने बताया…

CSPGCL रायपुर। बिजली उत्‍पादन कंपनी में नए एमडी की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। मौजूदा एमडी संजीव कुमार कटियार का कार्यकाल इस महीने  पूरा हो जाएगा। ऐसे में 31 मार्च से पहले कंपनी के नए एमडी का नाम फाइनल हो जाने की उम्‍मीद है।

बिजली उत्‍पादन कंपनी के एमडी के लिए ऊर्जा विभाग ने पात्र लोगों से आवेदन आमंत्रित किया था। आवेदन के लिए अंतिम तारीख 28 फरवरी तय की गई थी। यह समय सीमा पूरी हो गई है। बताया जा रहा है कि एमडी के पद के लिए काफी संख्‍या में आवेदन प्राप्‍त हुए हैं।

CSPGCL जानिए.. आवेदनों की संख्‍या को लेकर ऊर्जा विभाग के अफसरों ने क्‍या बताया

बिजली उत्‍पादन कंपनी के एमडी पद के लिए ऊर्जा विभाग ने विज्ञापन जारी किया था। ऐसे में आवेदन भी सीधे ऊर्जा विभाग में ही जमा हुए हैं। एमडी के पद के लिए कितने लोगों ने आवेदन किया है, इस सवाल पर ऊर्जा विभाग के एक वरिष्‍ठ अफसर ने बताया कि आवेदन जमा करने के लिए मंत्रालय के बाहर एक बाक्‍स लगाया गया था। डाक के जरिये प्राप्‍त आवेदन भी उसी बाक्‍स में डाले गए हैं। उस बाक्‍स को अभी खोला नहीं गया है। ऐसे में कितने लोगों ने आवेदन किया है इसकी जानकारी दे पाना संभव नहीं है।

CSPGCL जानिए.. कब तक खुलेगा आवेदनों वाला बाक्‍स

ऊर्जा विभाग के अफसरों के अनुसार एमडी के पद के लिए जिस बाक्‍स में आवेदन जमा किए गए है, वह बाक्‍स जल्‍द ही खोला जाएगा। इसके बाद लिस्टिंग होगी और फिर आवेदनों पर विचार किया जाएगा। अफसरों के अनुसार बाक्‍स अगले सप्‍ताह तक खोल कर लिस्टिंग का काम पूरा कर लिया जाएगा। विधानसभा के बजट सत्र के बाद नाम फाइनल करने के लिए बैठक होने की संभावना है।

कटियार को मिला है चार महीने का सेवा विस्‍तार

बताते चलें कि पावर जनरेशन कंपनी के एमडी कटियार का कार्यकाल नवंबर 2023 में ही पूरा हो गया था। सरकार ने उनका कार्यकाल चार महीने के लिए बढ़ा दिया था। यह समय सीमा इसी महीने 31 तारीख को खत्‍म हो रही है।

CSPGCL  पावर कंपनी के इंजीनियरों ने भी किया है आवेदन

इस बीच सूत्रों ने बताया कि एमडी के पद के लिए करीब एक दर्जन से ज्‍यादा लोगों ने आवेदन किया है। इसमें पावर कंपनी के पूर्व और वर्तमान इंजीनियर भी शामिल हैं। बता दें कि इस बार एमडी के पद के मापदंडों में बदलाव किया गया है। इसी वजह से कई योग्‍य दावेदार आवेदन नहीं कर पाए हैं।

बिजलीकर्मियों की हड़ताल अवैध घोषित आंदोलन के खिलाफ कंपनी प्रबंधन का कड़ा रुख

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.