Custom Milling: रायपुर। कस्टम मिलिंग में लापरवाही बरतने के आरोप में दो राईस मिलर्स की बैंक गारंटी जब्त कर ली गई है। राईस मिलरों पर यह कार्रवाई बलौदाबाजार भाटापारा जिला में की गई है। अफसरों ने बताया कि दो राईस मिलर्स की 4 करोड़ 65 लाख रुपये की बैंक गारंटी जब्त की गई है।
अफसरों ने बताया कि जिन राईस मिलर्स की बैंक गारंटी जब्त की गई है उनमें मेसर्स यश मार्डन फुड तिल्दा और मेसर्स आदित्य राईस इंडस्ट्रीज सोनाखान शामिल है। मेसर्स यश मार्डन के संचालक आशीष अग्रवाल की बैंक गारंटी एक करोड़ 77 लाख 15 हजार रुपये जब्त की गई है। वहीं, आदित्य राईस इंडस्ट्रीज के संचालक तुषार कुमार नयाक की दो करोड़ 87 लाख 90 हजार रुपये जब्त किया गया है।
Custom Milling: खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आशीष कुमार ने कस्टम मिलिंग का चावल जमा नहीं किया है। खाद्य विभाग ने उनके फर्म की जांच की तो वहां 7 हजार 86 क्विंटल धान कम मिला। इसी तरह आदित्य राईस मिल के संचालक भी कस्टम मिलिंग का चावल जमा नहीं कर पा रहे हैं। सरकार के पास बैंक गारंटी के रुप में उनका 4 करोड़ 25 लाख जमा है। उसमें से 2 करोड़ 87 लाख 90 हजार वसूली का आदेश जारी किया गया है।
बताते चलें कि इस बार राईस मिलरों ने कस्टम मिलिंग करने और बारदाना जमा करने से हाथ खड़ा कर दिया है। राईस मिलर पिछले 3 सालों का बकाया भुगतान करने की मांग कर रहे हैं। साथ ही कस्टम मिलिंग की कम की गई प्रोत्सहन राशि को यथवत करने की मांग कर रहे हैं। राईस मिलर्स के एसोसिएशन की तरफ से राज्य सरकार के सामने कई मांगें रखी गई है। राईस मिलरों की मांगों के संबंध में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करेंAMP
Custom Milling: सरकार से नाराज राईस मिलरों ने इस बार अब तक पंजीयन भी नहीं कराया है, जबकि 14 नवंबर से धान की खरीदी शुरू हो चुकी है और लगभग 5 लाख टन से ज्यादा धान की खरीदी हो चुकी है।