DA Hike: रायपुर। छत्तीसगढ़ के पेंशनरों का महंगाई भत्ता बढ़ गया है। दीपावली के ठीक एक दिन पहले विष्णुदेव साय सरकार ने इसका आदेश जारी कर दिया। इसमें छठवां और सातवां वेतनमान के हिसाब से महंगाई भत्ता में अलग-अलग बढ़ोतरी की गई है।
वित्त विभाग ने आज जारी आदेश के अनुसार ऐसे पेंशनर्स जो सातवें वेतनमान के अंतर्गत आते हैं उनके महंगाई भत्ता में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही उनका डीए बढ़कर 50 प्रतिशत हो गया है।
वहीं, छठवां वेतनमान के हिसाब से पेंशन पाने वालों के महंगाई भत्ता में 9 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। ऐसे पेंशनरों को महंगाई भत्ता 239 प्रतिशत हो गया है।
छत्तीसगढ़ को मध्य प्रदेश से अलग हुए 24 साल हो गया है, लेकिन छत्तीगसढ़ के पेंशनरों को आज भी मध्य प्रदेश के पेंशनरों का महंगाई भत्ता बढ़ने का इंतजार करना पड़ता है। मंगलवार को एमपी में पेंशनरों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश जारी हुआ था। इसी आधार पर आज छत्तीगसढ़ सरकार ने जारी किया।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने नियमित कर्मचारियों का पेंशन बढ़ाने का आदेश इस महीने की शुरुआत में ही जारी कर दिया था, लेकिन पेंशनरों का आदेश जारी नहीं किया गया था। पेंशनरों के अनुसार राज्य बंटवारा के समय दोनों कर्मचरी इधर से उधर हुए थे। इस वजह से पेंशन के मामले को एक रखने के लिए ऐसा प्रवधान किया गया था।
DA Hike: जानकारों का कहना है कि अब राज्य बने 24 साल हो चुका है। पेंशन के पुराने सभी मामले निपट गए हैं, ऐसे में अब छत्तीसगढ़ को मध्य प्रदेश से निर्भरता खत्म कर देनी चाहिए। इसको लेकर जल्द ही पेंशनरों का प्रतिनिधिमंडल सरकार के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगा।
रायपुर दक्षिण सीट पर आज नाम वापसी का अंतिम दिन था। आज चार प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया। 12 प्रत्याशियों का नामांकन पहले ही निरस्त हो गया था। इस तरह नामांकन भरने वाले 16 लोग दौड़ से बाहर हो चुके हैं। इसके बावजूद मैदान में अभी दो दर्जन से ज्यादा प्रत्याशी हैं। रायपुर दक्षिण सीट से किन चार लोगों ने नाम वापस लिया है। अब कितने प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा, जानने के लिए यहां क्लिक करेंAMP