By Election: रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के लिए कुल 46 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था। इसमें भाजपा के सुनील सोनी और कांग्रेस के आकाश शर्मा के साथ दूसरी क्षेत्रीय पार्टियों के भी कुछ प्रत्याशी शामिल थे। दक्षिण विधानसभा के लिए नामांकन दाखिल करने वाले ज्यादा निर्दलीय प्रत्याशी थे।
चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल करने वाले 46 में से 12 दावेदार नामांकन पत्रों की जांच के दौरान ही दौड़ से बाहर हो गए। एनसीपी शरद पावर गुट के उम्मीदवार सहित 12 लोगों का नामांकन निरस्त हो गया।
चार प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया..
आज नाम वापसी का अंतिम दिन था, आज चार प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया। इनमें हैदर भाटी, जुगराज जगत, रवि भोई और महेंद्र कुमार बाग शामिल हैं।
रायपुर दक्षिण सीट पर अब 30 प्रत्याशी रह गए हैं। इनके नाम ईवीएम मशीन में दर्ज होंगे। इनमें जयंत अग्रवाल, फरीद क़ुरैशी, प्रकाश कुमार उरांव, सुनील कुमार सोनी, मनीष कुमार ठाकुर, चन्द्रप्रकाश कुर्रे, अब्दुल अजीम, विक्रम अडवाणी, मो. शान अहमद, नीरज दुबे, आशीष पांडे, मनीष श्रीवास्तव, मजहर इकबाल, आकाश शर्मा, अखिलेश ब्रम्हदेव, रवि कुमार श्रीवास, नीरज सैनी, पुजारी जितेंद्र शर्मा (जीतू), अंकुश बरियेकर, रामकुमार अजगल्ले, राधेश्वरी गायकवाड़, शेख जैनब बेगम, सविता शैलेन्द्र बंजारे, चम्पालाल पटेल, रिजवाना परवीन, मोहम्मद नाशिर, सैय्यद मुस्लिम, नंदिनी नायक, सुषमा अग्रवाल और शबिस्ता खान शामिल हैं।
रायपुर दक्षिण सीट के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी। त्योहार की वजह से फिलहाल चुनावी रंग पूरी तरह नहीं चढ़ पाया है। माना जा रहा है कि गोवर्धन पूजा के बाद चुनाव प्रचार में तेजी आएगी। जानकारों के अनुसार मैदान 30 प्रत्याशी जरुर हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही है।
पूर्व सीएम अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीगसढ़ ने रायपुर दक्षिण सीट से प्रत्याशी खड़ा नहीं किया है। पार्टी ने कांग्रेस प्रत्याशी को सर्थन देने की घोषणा की है। इस संबंध में पार्टी की तरफ से नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत को पत्र भी सौंपा जा चुका है।