DA Hike बढ़ा महंगाई भत्ता: छत्तीसगढ़ की सरकारी बिजली कंपनी ने जारी किया DA बढ़ाने का आदेश…

DA Hike रायपुर। छत्तीसगढ़ की सरकारी बिजली कंपनी के पेंशनरों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया गया है। महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने के संबंध में आज की कंपनी प्रबंधन की तरफ से आदेश जारी किया गया है।
बिजली कंपनी के पेंशनरों के महंगाई भत्ता में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। इससे अब उन्हें 53 के स्थान पर 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। कंपनी प्रबंधन की तरफ से जारी आदेश के अनुसार बढ़ी हुई महंगाई दर का लाभ एक जनवरी 2025 से मिलेगा।
DA Hike बता दें कि डीए बढ़ाने की मांग को लेकर कंपनी के पेंशनर लगातार मांग कर रहे थे। इस संबंध में पेंशनरों का एक प्रतिनिधिमंडल हाल ही में चेयरमैन डॉ. रोहित यादव से मिला था। इस दौरान चेयरमैन ने डीए की मांग पर जल्द फैसला लेने का आश्वासन दिया था। महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने के फैसले का पेंशनरों से स्वागत करते हुए प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया है।
DA Hike उल्लेखनीय है कि कंपनी के नियमित कर्मचारियों का महंगाई भत्ता पहले ही बढ़ाया जा चुका है, लेकिन पेंशनरों का महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने का आदेश जारी नहीं हुआ था। अब वह आदेश भी जारी हो गया है।

छत्तीसगढ़ कैबिनेट की बैठक कल
छत्तीसगढ़ कैबिनेट की बैठक बुधवार को होगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में यह बैठक 29 अप्रैल को मंत्रालय में होगी। इस बैठक में राज्य सरकार सेवा से बर्खास्त किए गए 29 सौ से ज्यादा कर्मचारियों को लेकर कोई बड़ा फैसला कर सकती है। ऐसी संभावना इस वजह से व्यक्त की जा रही है क्योंकि अभी 17 अप्रैल को ही कैबिनेट की बैठक हुई थी। ऐसे में पखवाड़ेभर के भीतर होने जा रही इस दूसरी बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस खबर को डिटेल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
युवाओं को एक लाख रुपए देने की घोषणा
छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने एक विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले युवाओं को एक लाख रुपए देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर नगरीय प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। छत्तीसगढ़ सरकार किन युवाओं को देगी एक लाख रुपए जानने के लिए यहां क्लिक करें