November 22, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Dongargarh Train: नवरात्रि के दौरान डोंगरगढ़ में रुकेंगी ये ट्रेनें: रेलवे ने जारी की सूची

1 min read
Dongargarh Train: नवरात्रि के दौरान डोंगरगढ़ में रुकेंगी ये ट्रेनें: रेलवे ने जारी की सूची

Dongargarh Train: रायपुर। नवरात्र 3 अक्‍टूबर से शुरू हो रहा है। इस दौरान छत्‍तीसगढ़ सभी शक्ति पीठों और देवी मंदिरों में दर्शन करने वालों की भीड़ बढ़ जाती है। इसे देखते हुए न केवल राज्‍य सरकार अतिरिक्‍त व्‍यवस्‍था की जाती है।

प्रदेश के ऐसे देवी स्‍थान और शक्ति पीठ जहां रेल सुविधा उपलब्‍ध है, वहां रेलवे की तरफ से भी अतिरिक्‍त सुविधा दर्शनार्थियों को दी जाती है। इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्‍य रेलवे की तरफ से डोंगरगढ़ में मां बम्‍लेवश्‍री के दर्शन करने जाने वालों के लिए रेलवे की तरफ से ट्रेनों की विशेष व्‍यवस्‍था की गई है।

बता दें कि छत्‍तीसगढ़ के साथ ही महाराष्‍ट्र से भी बड़ी संख्‍या में लोग डोंगरगढ़ दर्शन करने आते हैं। इसे देखते हुए रेलवे की तरफ से हर वर्ष नवरात्र के दौरान ट्रेनों को वहां स्‍टापेज दिया जाता है।

Dongargarh Train: जानिए.. इस बार कब से शुरू हो रहा है नव रात्र

इस वर्ष नवरात्र 3 अक्‍टूबर से शुरू हो रहा है जो 11 अक्‍टूबर को दशहरा के साथ खत्‍म होगा। इसे देखते हुए रेलवे की तरफ से डोंगरगढ़ में 3 अक्‍टूबर से 12 अक्‍टूबर तक ट्रेनों की विशेष व्‍यवस्‍था की गई है।   

इन ट्रेनों को किया गया विस्‍तार

गोंदिया और दुर्ग के बीच चलने वाली स्‍पेशल ट्रेन का रायपुर तक विस्‍तार किया गया है। यह ट्रेन रायपुर से सुबह सवा पांच बजे खुलेगी। सरोना, कुम्‍हारी और डी कैबिन, देव बलौदा में रुकती हुई सुबह 5 बज कर 40 मिनट पर भिलाई, 5 बज कर 50 मिनट पर भिलाई पॉवर हाउस और 6 बजे भिलाई नगर होती हुई सवा छह बजे दुर्ग पहुंचेगी।

इसी तरह गोंदिया से आने वाली ट्रेन रात साढ़े 8 बजे दुर्ग पहुंचती है। वहां से सभ पैसेंजर हाल्‍ट पर रुकती हुई रात साढ़े 10 बजे रायपुर पहुंचेगी।

लंबी दूरी की इन ट्रेनों को डोंगरगढ़ में दिया गया अस्‍थायी स्‍टॉपेज

संख्यागाड़ी का नाम एवं नंबरडोंगरगढ रेलवे स्टेशन में ठहराव की समय सारणी  
पहुंचछुट
0120843 बिलासपुर-भगत की कोठी  एक्सप्रेस21.5621.58
0220844  भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस05.5505.57
0320845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस21.5621.58
0420846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस05.5505.57
0512851 बिलासपुर – चेन्नई एक्सप्रेस12.1912.21
0612852 चेन्नई – बिलासपुर एक्सप्रेस10.3310.35
0712849 बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस14.4114.43
0812850 बिलासपुर -पुणे एक्सप्रेस12.1512.17
0912772 रायपुर-सिंकदराबाद एक्सप्रेस18.3418.36 
1012771 सिंकदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस10.4610.48
Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .