फीस विनियामक समिति: मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, एमडी और एमएस के लिए कितने देना पड़ेगा फीस

schedule
2023-01-19 | 16:39h
update
2023-01-19 | 16:39h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
फीस विनियामक समिति: मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, एमडी और एमएस के लिए कितने देना पड़ेगा फीस

रायपुर। Chaturpost.com (चतुरपोस्‍ट.कॉम)

फीस विनियामक समिति ने शैक्षणिक सत्र 2021-22, 2022-23 और 2023-24 के लिए निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, एमडी और एमएस के लिए अंतिम फीस का निर्धारण कर दिया है। समिति ने श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज जुनवानी, भिलाई में एमडी व एमएस के क्लिनिकल पाठ्यक्रम के लिए प्रति छात्र सालाना नौ लाख 98 हजार 954 रुपये की फीस निर्धारित की है। वहीं इनके प्रि-क्लिनिकल/पैरा-क्लिनिकल पाठ्यक्रम के लिए सात लाख 99 हजार 187 रुपये की फीस निर्धारित की गई है।

रायपुर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में इतना देना पड़ेगा फीस

रायपुर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज गोढ़ी भानसोज, रायपुर में संचालित एमडी व एमएस के क्लिनिकल पाठ्यक्रम के लिए प्रति छात्र प्रति वर्ष नौ लाख 31 हजार 484 रुपये तथा प्रि-क्लिनिकल/पैरा-क्लिनिकल पाठ्यक्रमों के लिए सात लाख 45 हजार 187 रुपये की फीस निर्धारित की गई है।

Advertisement

फीस विनियामक समिति तय की अंतरिम फीस भी

प्रवेश तथा फीस विनियामक समिति के अध्यक्ष प्रभात कुमार शास्त्री ने बताया कि राज्य के तीन निजी मेडिकल कॉलेजों में संचालित एमबीबीएस पाठ्यक्रम और दो कॉलेजों में संचालित एसएस एवं एमडी (पीजी) पाठ्यक्रम के लिए पूर्व में अंतरिम फीस निर्धारित की गई थी।

तीनों मेडिकल कॉलेजों के निरीक्षण तथा लेखा आदि की जांच, पड़ोसी राज्यों में प्रचलित फीस की दर, छत्तीसगढ़ की स्थिति, प्रति व्यक्ति औसत आय आदि तथ्यों पर विचार के बाद इन पाठ्क्रमों के लिए अंतिम फीस का निर्धारण किया गया है।

शास्त्री ने बताया कि विगत 13 जनवरी को समिति के सदस्यों चिकित्सा शिक्षा विभाग के संचालक डॉ. विष्णु दत्त, वित्त सदस्य योगेश वर्ल्यानी और विधि सदस्य सैय्यद अफसर अली की मौजूदगी में हुई बैठक में तीन मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस तथा दो मेडिकल कॉलेजों में एमएस व एमडी के लिए शैक्षणिक शुल्क को अंतिम रूप से निर्धारित किया गया है।

फीस विनियामक समिति नो लॉस-नो प्रॉफिट के आधार पर शुल्क लेने के निर्देश

तीनों संस्थानों को निर्देशित किया गया है कि इस फीस में ही संपूर्ण शुल्क शामिल हैं। संस्थान यूनिफॉर्म, आईडी कॉर्ड, लैबोरेटरी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद, एनएसएस, भवन, फर्नीचर, उपकरण आदि मदों में कोई अतिरिक्त राशि नहीं वसूल करेंगे। विद्यार्थियों के लिए छात्रावास व ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा वैकल्पिक रहेगी। इनके लिए संस्थानों को ‘नो लॉस-नो प्रॉफिट’ के आधार पर शुल्क लेने के निर्देश दिए गए हैं।

श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में एमबीबीएस फीस

प्रवेश तथा फीस विनियामक समिति द्वारा श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में संचालित एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए शिक्षण सत्र 2022-23, 2023-24 और 2024-25 के लिए सालाना सात लाख 99 हजार 187 रुपये और आधा साल के लिए तीन लाख 99 हजार 593 रुपये शुल्क का निर्धारण किया गया है।

वहीं रायपुर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में प्रति वर्ष सात लाख 45 हजार 187 रुपये और आधा साल के लिए तीन लाख 72 हजार 593 रुपये फीस का निर्धारण किया गया है। श्री बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज मोवा, रायपुर के लिए शैक्षणिक सत्र 2021-22, 2022-23 और 2023-24 के लिए के लिए प्रति वर्ष सात लाख 50 हजार 187 रुपये तथा आधा साल के लिए तीन लाख 75 हजार 093 रुपये की फीस निर्धारित की गई है।

गोबर के इन उत्‍पादों और उनसे हो रही करोड़ों की आदमनी जानकर चौंक जाएंगेAMP

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
08.03.2025 - 07:34:09
Privacy-Data & cookie usage: