November 22, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

सरकार की चौथी वर्षगांठ: गौरव दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री ने 33.96 करोड़ की सौगात,

1 min read

रायपुर। chaturpost.com (चतुरपोस्‍ट.कॉम)

राज्‍य की भूपेश बघेल की सरकार ने चार वर्ष का कार्यकाल पूरा कर लिया है। सरकार इसे गौरव दिवस के रुप में मना रही है। मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने गौरव दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश की जनता कोई सौगात दी है।

छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री बघेल ने 33 करोड़ 96 लाख की लागत के 14 कार्यो का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। उन्होंने इनमें से 30 करोड़ 13 लाख की लागत के 12 कार्यो का भूमिपूजन और 3.83 करोड़ की लागत के दो कार्यो का लोकार्पण किया।

कार्यक्रम में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी, राज्य खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, मुख्य सचिव अमिताभ जैन सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

गौरव दिवस- नवा रायपुर में बनेगा संत शिरोमणी गुरू घासीदास स्‍मारक

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने जिन कार्यो का भूमिपूजन किया उनमें नवा रायपुर में चार करोड़ 86 लाख की लागत से बनने वाले संत शिरोमणी गुरू घासीदास बाबा स्मारक एवं संग्रहालय, दुर्ग जिले के ग्राम परसदा में 9.39 करोड़ की लागत से बनने वाले अनुसूचित जाति(प्रयास) वर्ग के विद्यार्थियों के लिए स्कूल सह कोचिंग केंद्र भवन, बेमेतरा जिले के साजा में 1.52 करोड़ की लागत से 50 सीटर प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास का भूमिपूजन किया।

बिजली कंपनी में खेल: 10 रुपये की आर्थिक क्षति पहुंचाने का आरोप लगा कर रोक दी इंजीनियर की पदोन्नलति

इनका हुआ भूमिपूजन

मुंगेली जिले के बरमपुर में 50 सीटर प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास, लागत 1.52 करोड़

मझगांव में 50 सीटर प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास, लागत 1.52 करोड़

लोरमी में 50 सीटर प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास, लागत 1.52 करोड़

लोरमी में ही 50 सीटर प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या आश्रम लागत 1.62 करोड़

फास्टरपुर में 50 सीटर पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास, लागत 1.91 करोड़

लोरमी में 50 सीटर प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास, लागत 1.52 करोड़

रायपुर के मंदिर हसौद में 50 सीटर प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास, लागत 1.52 करोड़

रायपुर जिले के भिलाई में 50 सीटर प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास, लागत 1.52 करोड़

कबीरधाम जिले के ग्राम डबराभांठ में 1.62 करोड़ की लागत से बनने वाले 50 सीटर अनुसूचित जाति कन्या आश्रम

गौरव दिवस पर इनका हुआ लोकार्पण

मुख्यमंत्री ने बेमेतरा के साजा में 50 सीटर पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास, लागत 1.91 करोड़ और राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव में 1.91 करोड़ की लागत से बनने वाले 50 सीटर पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास का लोकार्पण किया।

राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा की तर्ज पर यहां चलेगा हाथ जोड़ों यात्रा

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .