February 26, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Power पॉवर कंपनी में स्‍वास्‍थ्‍य शिविर: डॉ. मिश्रा ने बताया- लंबे समय तक दांतों को सुरक्षित रखने का तरीका

Power पॉवर कंपनी में स्‍वास्‍थ्‍य शिविर: डॉ. मिश्रा ने बताया- लंबे समय तक दांतों को सुरक्षित रखने का तरीका

Power  रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी डंगनिया औषधालय द्वारा निःशुल्क दंत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आये ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन और जनरेशन कंपनी के अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने दंत परीक्षण और परामर्श का लाभ लिया। दंत विशेषज्ञ डॉ अबीर मिश्र (एम.डी.एस कंजर्वेटिव एंड माइक्रो एंडोडोन्टिक्स) ने मरीजों के दांतों के परीक्षण के साथ लोगों को दांत की देखभाल के घरेलू उपचार भी बताए। उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोग दांत मे दर्द, सूजन और केविटी होने पर ही जांच करवाने आते हैं। इस स्थिति में उपचार के अलावा कोई विकल्प नहीं रहता जबकि दांतों के नियमित देखभाल और वार्षिक परीक्षण से दांतों को लंबे समय तक सुरक्षित तक रखा जा सकता है। उन्होंने उपचार की दर्दरहित और नई तकनीक के बारे में लोगों को जागरूक किया।

Power  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एचएल पंचारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज में कैशलेस योजना के तहत दांत संबंधी इलाज के प्रावधान है। कर्मियों को कैशलेस या प्रतिपूर्ति द्वारा कम खर्च में बेहतर सुविधाएं दी जा रही है। पॉवर कंपनी मे निरंतर मेडिकल सुविधाओं का विस्तार हो रहा है जिसका लाभ पात्र अधिकारी, कर्मचारी, पेंशनर्स एवं सदस्य ले सकते हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. इंदु साहू और डॉ. निलेश सिंह भी उपस्थित थे जिन्होंने पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए डॉ.अबीर मिश्र का स्वागत किया।

Power  यह भी पढ़ें- अनुपूरक बजट में पॉवर कंपनी के लिए भरपूर राशि

छत्‍तीसगढ़ सरकार ने अनुपूरक बजट में प्रदेश की पॉवर कंपनियों के लिए भरपूर बजट का प्रवधान किया है। इसमें  कंपनियों को आर्थिक सहायता के साथ ही विभिन्‍न योजनाओं की सब्सिडी की राशि की प्रतिपूर्ति के लिए बजट प्रावधान किया गया है। बता दें कि विधानसभा के बजट सत्र के पहले ही दिन 24 फरवरी को राज्‍य सरकार की तरफ से 19 हजार करोड़ रुपये से अधिक का बजट पेश किया गया था। यह चालू वित्‍तीय वर्ष का तीसरा अनुपूरक बजट था। चर्चा के बाद 25 फरवरी को यह अनुपूरक बजट पारित हो चुका है। अनुपूरक बजट में बिजली कंपनियों के लिए किए गए प्रवधानों की पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .