September 21, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

हेल्पेज इंडिया सीनियर सिटीजन को Digital safety के प्रति कर रहा जागरुक

1 min read

रायपुर। chaturpost.com (चतुरपोस्‍ट.कॉम)

हेल्पेज इंडिया की तरफ से सीनियर सिटीजन को  Digital safety की जानकारी देने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम Digital safety for Elders का आयोजन किया गया।

राजधानी के पुरानी बस्‍ती स्थित आनंद वाचनालय में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्‍यक्षता नगर निगम के एमआईसी सदस्‍य व पीडब्‍ल्‍यूडी के अध्‍यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने की। शर्मा ने कार्यक्रम को वरिष्‍ठजनों के लिए बहुत उपयोगी बताया।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि रायपुर स्मार्टसिटी महाप्रबंधक कम्युनिकेशन आशीष मिश्रा ने कहा की इस तरह का प्रशिक्षण कार्यक्रम अगले तीन माह में  रायपुर के 10 जोन में किया जाएगा।

हेल्‍पेज का Digital safety for Elders कार्यक्रम

हेल्पेज इंडिया के स्टेट हेड शुभांकर बिश्वास ने सीनियर सिटीजन को इस प्रशिक्षण के माध्यम से तनहाई व उपेक्षा से बचाव में भी उपयोगी बताया। हेल्पेज इंडिया के कार्यक्रम प्रबंधक अजय सिंह, सेव प्रबंधन किंगशुक साहा, स्टेट प्रोग्राम ऑफिसर (MRITE-CG) सुरभि सिंह और हेल्पडेस्क एम्स रायपुर अमित भौमिक उपस्थित रहेl

Digital safety for Elders में 36 सीनियर सिटीजन हुए शामिल

Digital Safety For Elders इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में रायपुर के लगभग 36 सीनियर सिटीजन को हेल्पेज इंडिया के केंद्र समन्वयक व Trainer मुकेश कुमार ने Digital Safety की Training दिया। इसमें वर्तमान समय मे हो रही विभिन्न online धोखाधड़ी से अपने मोबाइल की सुरक्षा,  कंप्‍यूटर device की सुरक्षा, ATM पिन, OTP, पासवर्ड, bill का भुगतान, नेट बैंकिंग, व्हाट्सएप, feacebook, इंस्टाग्राम messges की सुरक्षा व बचाव की  विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

बता दें कि ऑनलाइन फ्राड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। साइबर गी का शिकार होने वालों में कई बुजुर्ग भी शामिल हैं। इसे देखते हुए हेल्‍पेज ने Digital safety के प्रति बुजुर्गों का जगारुक करने के लिए इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था।

निगम के सभी 10 जोन में होगा प्रशिक्षण

Digital safety के प्रति बुजुर्गों को जागरुक करने का यह कार्यक्रम में रायपुर नगर निगम के सभी 10 जोन में होगा। ताकि अधिक से अधिक बुजुर्गों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरुक किया जा सके।

भोज पर भिनभिनाई राजनीति, कांग्रेस ने दी पूर्व मुख्यमंत्री को चुनौती

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .