May 13, 2024

जानिए इलेक्ट्रिक वाहन की खरीदी पर कितना होगा फायदा, कितनी मिलेगी सब्सिडी

1 min read

रायपुर। chaturpost.com (चतुरपोस्‍ट.कॉम)

इलेक्ट्रिक वाहन को बढ़ावा देने के लिए सरकार सब्सिडी यानी छूट दे रही है। यह सब्सिडी बिना किसी भाग दौड़ के ही प्राप्‍त हो जाती है। गुरुवार को परिवहन मंत्री मोहम्‍मद अकबर ने राज्‍य सरकार की इलेक्ट्रिक वाहन नीति के तहत 404 हितग्राहियों को 80 लाख 37 हजार 128 की सब्सिडी राशि वितरण किया।

मंत्री अकबर ने हितग्राहियों को बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में इलेक्ट्रिक वाहन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप हर संभव पहल की जा रही है।

इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वाला हर व्‍यक्ति प्राप्‍त कर सकता है सब्सिडी

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री अकबर ने बताया कि कोई भी व्यक्ति जो इलेक्ट्रिक वाहन ख़रीदता है, वह राज्य सरकार से सब्सिडी प्राप्त कर सकता है। इसके लिए वाहन विक्रेता डीलर को अपना बैंक अकाउंट नंबर और बैक आईएफ़एस कोड देना होगा।

छत्‍तीसगढ़ में इलेक्ट्रिक वाहन की खरीदी पर कितनी मिलेगी सब्सिडी

मंत्री अकबर ने बताया कि वाहन के मूल्य का 10 प्रतिशत जो अधिकतम डेढ़ लाख रुपये तक हो सकता है इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वाले के बैंक खाता में परिवहन विभाग ऑनलाइन ट्रांसफर कर देता है।

कार्यक्रम में परिवहन विभाग के सचिव एस. प्रकाश, परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा, संयुक्त परिवहन आयुक्त वेदव्रत सिरमौर, रायपुर आरटीओ शैलाभ साहू और साइंटिस्ट अमित देवांगन उपस्थित थे।

इस वजह से इलेक्ट्रिक वाहनों को दिया जार रहा है बढ़ावा

मंत्री अकबर ने कहा कि वर्तमान में वायु प्रदूषण की वैश्विक समस्या के मद्देनजर अधिक से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की सख्त जरूरत है। इसके मद्देनजर छत्तीसगढ़ में इलेक्ट्रिक वाहनों से संबंधी मिशन को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार हर संभव मदद उपलब्ध करा रही है। इस कड़ी में लोगों को इलेक्ट्रिक वाहन की ओर आकर्षित करने के लिए सब्सिडी का वितरण किया जा रहा है, जो निरंतर जारी रहेगा।

इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को प्रोत्साहन दे रही सरकार

परिवहन मंत्री अकबर ने बताया कि वाहनों को चालाने के लिए पेट्रोल व डीजल का उपयोग किया जाता है। पेट्रोल- डीजल की आपूर्ति के लिए अन्य देशों पर निर्भरता बनी हुई है। समय के साथ इनकी कीमतों में लगातार भी वृद्धि हो रही है। ऐसी स्थिति में इलेक्ट्रिक वाहन एक अच्छे विकल्प के रूप में उभर कर आया है। इसे हमें अधिक से अधिक अपनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को प्रोत्साहन देने के लिए लोगों को विभिन्न सुविधाएं और आवश्यक मदद दे रही है।

यह है मैनपाट का करमा एथनिक रिसोर्ट कर रह पर्यटकों को आकर्षित

इस दौरान ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारी के ने राज्‍य सरकार के  पहल की तारीफ की। पदाधिकारियों ने बताया गया की पूरे देश में हाइब्रिड वाहनों में भी सब्सिडी देने वाला छत्तीसगढ़ एकमात्र राज्य है।

परिवहन मंत्री अकबर ने कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से जुड़े अध्यक्ष चेम्बर ऑफ कामर्स अमर परवानी, अध्यक्ष एफएडीए मनीष सिंघानिया, अध्यक्ष आरएडीए विवेक गर्ग और अनिल अग्रवाल व अन्य ऑटोमोबाइल डीलर और हितग्राहियों से भी चर्चा की।

भोज पर भिनभिनाई राजनीति, कांग्रेस ने दी पूर्व मुख्यमंत्री को चुनौती

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .