Holi Day In March होली व ईद पर 3-3 दिन की छुट्टी, लगभग आधे महीने बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय

schedule
2025-02-23 | 04:30h
update
2025-02-23 | 04:30h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
Holi Day In March होली व ईद पर 3-3 दिन की छुट्टी, लगभग आधे महीने बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय

Holi Day In March रायपुर। इस साल मार्च में भरपूर छुट्टी है। लगभग आधे महीने सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। हालांकि सामान्‍य या सार्वजनिक अवकाश तीन हैं, बावजूद इसके मार्च 2025 में 13 दिन सरकारी छुट्टी रहेगी। मार्च 2025 में पड़ने वाले ऐच्छिक अवकाश की संख्‍या छह है।

जानिए.. होली और ईद में कितने दिन की रहेगी छुट्टी

मार्च में दो प्रमुख त्‍योहर होली और ईद पड़ेगा। दोनों ही अवसरों पर छुट्टी तो एक दिन की घोषित है, लेकिन सरकारी कार्यालय तीन दिन बंद रहेंगे। होली और ईद पर तीन- तीन की छुट्टी इस वजह से रहेगी, क्‍योंकि दोनों त्‍योहार शनिवार और रविवार के आगे-पीछे पड़ रहे हैं।

Advertisement

IPL 2025 का शेड्यूल जारी: 22 मार्च से 25 मई तक चलेगा क्रिकेट का महाकुंभ, देखिए पूरा कार्यक्रमAMP

होली 14 मार्च को है। 14 मार्च को शुक्रवार है। इसके बाद शनिवार और रविवार को छुट्टी रहेगी। इसी तरह ईद 31 मार्च सोमवार को है। इस तरह ईद के मौके पर भी सरकारी कार्यालय तीन दिन बंद रहेंगे।

Holi Day In March  जानिए.. मार्च में किस-किस दिन बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय

मार्च 2025 के लिए घोषित सार्वजनिक अवकाशों की संख्‍या तीन है। इसमें 14 मार्च को होली और 25 मार्च को भक्‍त माता कर्मा जयंती के अवसर पर सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। इसके बाद 31 मार्च को ईद उलफितर के अवसर पर छुट्टी रहेगी।

मार्च 2025 के ये हैं ऐच्छिक अवकाश

मार्च 2025 में पड़ने वाले ऐच्छिक अवकाशों की बात करें तो 13मार्च को होलिका दहन के अवसर पर ऐच्छिक अवकाश की घोषणा की गई है। इसी तरह 16 भाई दूज, 19 रंग पंचमी, 20 वीरांगना अवंती बाई के साथ 28 और 30 मार्च भी ऐच्छिक अवकाश की सूची में शामिल है।

Holi Day In March  शनिवार- रविवार मिलाकर 10 दिन की छुट्टी

छत्‍तीसगढ़ में शनिवार और रविवार को सरकारी कार्यलय बंद रहते हैं। मार्च 2025 में पड़ने वाले शनिवार और रविवार की संख्‍या 5-5 है। यानी शनिवार और रविवार के कारण मार्च 2025 में कुल 10 दिन सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।

CG हास्‍टल में शिक्षक और शिक्षिका की अनैतिक हरकत की गांव वालों को लगई गई खबर..जानिए..फिर क्‍या हुआAMP

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
23.02.2025 - 04:37:09
Privacy-Data & cookie usage: