IAS Incharge Secretary: जिलों में प्रभारी सचिवों की नियुक्ति, छत्‍तीसगढ़ के 33 IAS अधिकारियों को मिली जिलों की जिम्‍मेदारी

schedule
2024-12-10 | 11:18h
update
2024-12-10 | 11:18h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
IAS Incharge Secretary: जिलों में प्रभारी सचिवों की नियुक्ति, छत्‍तीसगढ़ के 33 IAS अधिकारियों को मिली जिलों की जिम्‍मेदारी

IAS Incharge Secretary: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की विष्‍णुदेव साय सरकार ने जिलों में प्रभारी सचिवों की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है। राज्‍य के 33 जिलों की कमान 33 आईएएस अफसरों को सौंपा गया है। छत्‍तीसगढ़ के जिन आईएएस अफसरों को जिलों का प्रभारी बनाया गया है उनमें अपर मुख्‍य सचिव से लेकर विशेष सचिव रैंक के आईएएस शामिल हैं।

IAS Incharge Secretary: जानिए.. क्‍या है प्रभारी सचिवों की जिम्‍मेदारी

प्रभारी सचिव अपने प्रभार वाले जिलों में चल रही विकास कार्यों और संचालित योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग करेंगे। इससे विकास कार्यों को गति मिलेगी। प्रभारी सचिवों को महीने में एक बार अपने प्रभार वाले जिला का दौरा करना अनिवार्य है। जिला के दौरे में प्रभारी सचिव वहां चल रहे विकास कार्यों और कल्‍याणकारी योजनाओं के क्रियान्‍वयन और प्र‍गति की समीक्षा करेंगे। प्रभारी सचिव अपनी समीक्षा बैठकों की रिपोर्ट सीधे मुख्‍य सचिव को देगें।

Advertisement

IAS Incharge Secretary: जानिए.. किस आईएएस को मिला कौन से जिला का प्रभारी

जीएडी से जारी आदेश के अनुसार वरिष्‍ठ आईएएस रेणु पिल्‍ले को धमतरी का प्रभारी सचिव बनाया गया है। पिल्‍ले अपर मुख्‍य सचिव हैं और राज्‍य कैडर में मुख्‍य सचिव के बाद उन्‍हीं का नंबर आता है।

एसीएस सुब्रत साहू को दुर्ग जिला की जिम्‍मेदारी दी गई है। रायपुर जिला के विकास कार्यों की मॉनिटरिंग की जिम्‍मेदारी महिला आईएएस ऋचा शर्मा को सौंपी गई है। शर्मा भी एसीएस हैं। एसीएस मनोज कुमार पिंगुआ को प्रदेश के दूसरे महत्‍वपूर्ण जिला बिलासपुर की जिम्‍मेदारी दी गई है। प्रमुख सचिव निहारिका बारिक को महासमुंद जिला का प्रभारी सचिव बनाया गया है।

जांजगीर चांपा का प्रभारी सचिव सोनमणि बोरा को बनाया गया है। रोहित यादव को कोरबा का सचिव बनाया गया है। सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह को बस्तर का प्रभारी सचिव बनाया गया है। परदेशी सिद्धार्थ कोमल को बलौदाबाजार-भाटापारा और अविनाश चंपावत को राजनांदगांव जिला का प्रभारी सचिव बनाया गया है।

IAS Incharge Secretary: जानिए.. किस आईएएस को मिला मुख्‍यमंत्री के गृह जिला का प्रभार

इसी तरह डिप्‍टी सीएम विजय शर्मा के गृह जिला कबीरधाम का प्रभार प्रसन्ना आर. को दिया गया है। अम्बलगन पी. को मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय के गृह जिला जशपुर का प्रभारी बनाया गया है। आर शंगीता को सारंगढ़- बिलाईगढ़ और रजत कुमार को रायगढ़ का प्रभारी सचिव बनाया गया है। राजेश सुकुमार टोप्पो को नारायणपुर का प्रभारी सचिव बनाया गया है।

वहीं, एस. प्रकाश को कोरिया, अंकित आनंद को बालोद और डॉ. सी. आर. प्रसन्ना को बेमेतरा जिला का प्रभार सौंपा गया है। भुवनेश यादव को सूरजपुर, एस. भारतीदासन को मुंगेली जिले का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है।

IAS Incharge Secretary: शम्मी आबिदी को मिला कांकेर जिला का प्रभार

आईएएस शम्मी आबिदी को कांकेर जिला का प्रभारी सचिव बनाया गया है। हिमशिखर गुप्ता को गरियाबंद की जिम्‍मेदारी दी गई है। मो. कैसर अब्दुलहक को गौरला-पेंड्रा- मरवाही और यशवंत कुमार को बलरामपुर-रामानुजगंज का प्रभारी सचिव बनाया गया है।

आईएएस भीम सिंह को बस्‍तर संभाग के कोंडागांव की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है। शिखा राजपूत तिवारी को खैरागढ़-छुईखदान-गंडई और नरेन्द्र कुमार दुग्गा को सुकमा का प्रभारी सचिव बनाया गया है।

आईएएस किरण कौशल को सक्ती की जिम्‍मेदारी दी गई है। इसी तरह सौरभ कुमार को दंतेवाड़ा और सुनील कुमार जैन को सरगुजा का प्रभारी सचिव बनाय गया है।

विशेष सचिव जयप्रकाश मौर्य को मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी का प्रभारी सचिव बनाया गया है। विशेष सचिव सारांश मित्तर को बीजापुर और रमेश कुमार शर्मा को मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले का प्रभारी सचिव बनाया गया है।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
10.12.2024 - 11:21:08
Privacy-Data & cookie usage: