IAS Ranu Sahu: IAS रानू साहू की बढ़ी मुश्किलें, अब इस मामले में ED ने करीबी अधिकारी के साथ लिया रिमांड पर…
1 min readIAS Ranu Sahu: रायपुर। आईएएस रानू साहू की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है। कोयला घोटाला के आरोप में जेल में बंद निलंबित आईएएस रानू साहू को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अब एक और मामले में गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने रानू साहू को पूछताछ के लिए 5 दिन पर लिया है। ईडी ने आईएएस रानू साहू की एक करीबी महिला अफसर को भी गिरफ्तार किया है।
ईडी की तरफ से बताया गया है कि दूसरे मामले में दो बार गिरफ्तारी की गई है। पहली गिरफ्तारी 15 अक्टूबर को और दूसरी गिरफ्तारी 17 अक्टूबर को की गई है। रानू साहू के साथ ही उनकी एक करीबी महिला अफसर माया वारियर को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों को विशेष कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने दोनों महिला अफसरों को 22 अक्टूबर तक के लिए ईडी को रिमांड पर सौंप दिया है।
जानिए..अब किस मामले में हुई है रानू साहू की गिरफ्तारी
ईडी ने रानू साहू और माया वारियर को जिला खनिज न्यास निधि (डीएमएफ) घोटाला में गिरफ्तार किया है। दोनों महिला अफसरों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। यह मामला रानू साहू के कोरबा और रायगढ़ कलेक्टर रहने के दौरान का है। इस मामले में तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज है। इन्हीं मामलों की जांच के लिए ईडी ने दोनों महिला अफसरों को गिरफ्तार किया है।
IAS Ranu Sahu: जानिए.. कौन है माया वारियर
माया वारियर भी छत्तीसगढ़ की सरकारी अफसर है। माया कोरबा में आदिवासी विकास विभाग की सहायक आयुक्त के पद पर रह चुकी हैं। आईएएस रानू साहू मई 2021से जून 2022 तक कोरबा की कलेक्टर थीं, जबकि माया अगस्त से 2021 से मार्च 2023 तक सहायक आयुक्त रहीं।
जानिए.. क्या है डीएमएफ घोटाला
आरोप है कि जिला खनिज न्याय निधि (डीएमएफ) मद में होने वाले कामों में दोनों अफसरों ने ठेकेदारों से जमकर रिश्वत ली है। इस भ्रष्टाचार में दोनों महिला अफसरों को राजनीतिक संरक्षण भी प्राप्त था। ईडी के सूत्रों के अनुसार जांच में पता चला है कि डीएमएफ में होने वाले हर टेंडर में 25 से 40 प्रतिशत तक ठेकेदारों से रिश्वत लिया गया।
IAS Ranu Sahu: करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार की आशंका
डीएमएफ में करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार की आशंका जाहिर की जा रही है। बताया जा रहा है कि कोरबा जिला में ही 2023 तक इस मद से करीब एक हजार रुपये से ज्यादा का आवंटन और खर्च किया गया। इस लिहाज से कमीशन की राशि करोड़ों रुपये होती है।
22 को दोनों को किया जाएग कोर्ट में पेश
ईडी ने दोनों महिला अफसरों को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। दोनों को अब 22 अक्टूबर को ईडी रायपुर की विशेष कोर्ट में पेश करेगी। इससे पहले ईडी भ्रष्टाचार के संबंध में दोनों महिला अफसरों से पूछताछ करेगी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गुरुवार को कोर्ट में पेशी के दौरान रानू साहू बेहद परेशान और रोती हुई नजर आईं।