IAS रायपुर। नए साल के पहले ही दिन राज्य सरकार ने राज्य के एक संभाग में कमिश्नर और एक जिला कलेक्टर की पदस्थापना का आदेश जारी किया है। अलरमेलमंगई डी., (2004), सचिव, श्रम विभाग तथा अति. प्रभार श्रमायुक्त को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव, वाणिज्यिक कर (पंजीयन) विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।
IAS नीलम नामदेव एक्का, (2005), सचिव, मंत्रालय को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त सचिव, छ.ग. राज्य सूचना आयोग के पद पर पदस्थ करता है।नीलम नामदेव एक्का, द्वारा सचिव, राज्य सूचना आयोग का कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से राज्य शासन, भारतीय प्रशासनिक सेवा (वेतन) नियम, 2016 के नियम-12 के तहत् सचिव, राज्य सूचना आयोग के असंवर्गीय पद को प्रतिष्ठा एवं जिम्मेदारी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिसमय वेतनमान के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित करता है।
नरेंद्र कुमार दुग्गा, (2008), सचिव, आदिम जाति विकास विभाग, अनुसूचित जाति विकास विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग तथा अति. प्रभार आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त आयुक्त, सरगुजा संभाग, अंबिकापुर के पद पर पदस्थ करता है।
IAS पदुम सिंह एल्मा, (2010), विशेष सचिव, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार संचालक, आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान तथा प्रबंध संचालक, अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास के पद पर पदस्थ करते हुए संचालक, आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, प्रबंध संचालक, अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।
IAS अभिजीत सिंह, (2012), विशेष सचिव, गृह एवं जेल विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार विशेष सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव, लोक सेवा आयोग का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।अभिजीत सिंह, द्वारा सचिव, लोक सेवा आयोग का कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से कुमार मीणा, (2012), आयुक्त, वाणिज्यिक कर (जीएसटी) तथा अति. प्रभार सचिव, लोक सेवा आयोग, महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक केवल सचिव, लोक सेवा आयोग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।
प्रतिष्ठा ममगाईं, (2018), मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, बस्तर को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर, जिला-नारायणपुर के पद पर पदस्थ करता है।
IAS प्रतीक जैन, (2020), अपर आयुक्त, वाणिज्यिक कर (जी.एस.टी) तथा अतिरिक्त प्रभार मुख्य कार्यपालन अधिकारी, रायपुर विकास प्राधिकरण को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, बस्तर के पद पर पदस्थ करता है।