April 5, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

IFS ट्रांसफर- कटियार को मिली नई जिम्मेंदारी, कुछ और का भी बदला प्रभार

रायपुर। chaturpost.com (चतुरपोस्‍ट.कॉम)

राज्‍य सरकार ने IFS अफसरों के प्रभार में फेरदबल किया है। इसमें क्रेडा की जिम्‍मेदारी संभाल रहे अलोक कटियार भी शामिल हैं।

IFS अलोक कटियार को मिशन संचालक जल जीवन मिशन के पद पर पदस्‍थ किया गया है। साथ ही उन्‍हें क्रेडा के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी का अतिरिक्‍त प्रभार सौंपा गया है। कटियार अभी क्रेडा के सीईओ के साथ ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के भी सीईओ हैं। उन्‍हें पीएम सड़क की जिम्‍मेदारी से मुक्‍त कर दिया गया है।

प्रेम कुमार IFS को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है।

अरुण प्रसाद पी IFS को प्रबंधन संचालक हाथकरघा विकास एवं विपणन संघ के पद से मुक्‍त करके प्रबंध संचालक खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के प्रबंध संचालक की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है। उनके बाकी प्रभार को यथावत रखा गया है।

शालिनी रैना IFS को वन विभाग का सचिव बनाया गया है। वे अभी मुख्‍य वन संरक्षक मानव संसाधन एवं सूचना प्रौद्योगिकी के पद पर पदस्‍थ हैं।

15 IAS का स्‍थानांतरण: दो कलेक्‍टर, अपर कलेक्‍टर सहित बदले गए कई विभाग के प्रमुख

Copyright © All rights reserved. | Powered By : Simpli Life