Industrial Park बनेंगे 4 नए स्मार्ट औद्योगिक पार्क: जानिए- कहां बनेंगे स्मार्ट पार्क और क्या होगा खास…

Industrial Park रायपुर। छत्तीसगढ़ धान के कटोरो से औद्योगिक हब बनता जा रहा है। निवेश के अनुकुल माहौल के कारण नए बड़े औद्योगिक घराने भी यहां निवेश कर रहे हैं। राज्य में बड़ते औद्योगिक निवेश को देखते हुए राज्य सरकार चार नए औद्योगिक पार्क बनाने की तैयारी में है। राज्य सरकार ने चार नए स्मार्ट औद्योगिक पार्क बनाने की घोषणा की है।
जानिए.. छत्तीसगढ़ में कहां बनेंगे स्मार्ट औद्योगिक पार्क
छत्तीसगढ़ में नए स्मार्ट औद्योगिक पार्क राजनांदगांव और नवा रायपुर में स्थापित किए जाएंगे। नवा रायपुर में दो स्मार्ट औद्योगिक पार्क स्थापित किए जाएंगे। इसमें एक रेडिमेट गारमेंट के लिए होगा। यह औद्योगिक पार्क 20 एकड़ में बनेगा। इसी तरह नवा रायपुर में ही फर्नीचर क्लस्टर की भी स्थापना की जाएगी। फर्नीचर क्लस्टर का विकास 30 एकड़ में किया जाएगा।
Industrial Park जानिए.. राजनांदगांव में कहां- कहां बनाया जाएगा औद्योगिक पार्क
इसी तरह राजनांदगांव के पटेवा गांव में नया औद्योगिक पार्क स्थापित किया जाएगा। 322 एकड़ में बनने वाले इस औद्योगिक पार्क को इलेक्ट्रानिक मैन्यूफैक्चरिंग क्लस्टर के रुप में विकसित किया जाएगा। इसी तरह राजनांदगांव के ही बिजेतला में स्पेश मैन्यूफेक्चरिंग क्लस्टर की स्थापना की जाएगी। यह क्लस्टर 50 एकड़ में विकसित किया जाएगा।
445 करोड़ रुपए खर्च करेगी सरकार
इन चारों औद्योगिक पार्क की स्थापना के लिए राज्य सरकार 445 करोड़ रुपए खर्च करेगी। इसमें नवा रायपुर में रेडिमेंट गारमेंट पार्क पर 30 करोड़ और फर्नीचर क्लस्टर की स्थापना पर 40 करोड़ रुपए खर्च होगा। वहीं, राजनांदगांव में इलेक्ट्रानिक क्लस्टर की स्थापना 350 करोड़ और स्पेश क्लस्टर के लिए 25 करोड़ रुपए खर्च होगा।
Industrial Park मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की घोषणा
राज्य में चार नए औद्योगिक पार्क की स्थापना की घोषणा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बुधवार को सीएसआईडीसी के नए अध्यक्ष राजीव अग्रवाल के पदभार ग्रहण करने के मौके पर की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार को अब तक 4.50 लाख करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव मिल चुका है।