कर्मचारी हलचल

Kamal Verma इस गंभीर मामले में फेडरेशन ने की FIR की मांग: SSP को सबूतों के साथ सौंपी शिकायत

फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि फेडरेशन, राज्य निर्माण के बाद से ही शासकीय कर्मचारियों

Kamal Verma  रायपुर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने अपने आधिकारिक लेटरहेड पर कूटरचित फर्जी पत्र तैयार किए जाने के गंभीर मामले में दोषियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर विधिसम्मत कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक रायपुर को लिखित शिकायत सौंपी है।

Kamal Verma संयोजक ने विज्ञप्ति जारी कर दी जानकारी

फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि फेडरेशन, राज्य निर्माण के बाद से ही शासकीय कर्मचारियों और अधिकारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए शासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सतत रूप से सक्रिय है। हाल ही में फेडरेशन के संज्ञान में यह अत्यंत गंभीर मामला आया कि किसी अज्ञात व्यक्ति/तत्व ने प्रांतीय संयोजक के कूटरचित हस्ताक्षर के फेडरेशन के अधिकृत लेटरहेड का दुरुपयोग कर फर्जी पत्र तैयार कर उसे विभिन्न माध्यमों से प्रचारित किया गया है।

Kamal Verma डीजीपी से पहले ही की जा चकी है शिकायत

इस संबंध 16 मई 2025 को पुलिस महानिदेशक को पहले ही लिखित शिकायत दी जा चुकी है, जिसमें शीघ्र कार्रवाई की मांग की गई थी। प्रांतीय संयोजक वर्मा ने बताया कि अब तक दो फर्जी शिकायती पत्र फेडरेशन के संज्ञान में आए हैं, जो प्रधानमंत्री को संबोधित हैं।

इन पत्रों के प्रेषण के लिए कूटरचित लिफाफों का उपयोग किया गया है, जिनकी प्रतिलिपियां पुलिस अधीक्षक को जांच के लिए सौंप दी गई हैं। फेडरेशन ने स्पष्ट किया है कि उसका शासन से किया जाने वाला समस्त पत्राचार केवल अधिकृत व्हाट्सएप नंबर अथवा ईमेल आईडी के माध्यम से ही किया जाता है। अतः उक्त दोनों पत्र पूरी तरह से फर्जी, भ्रामक एवं कूटरचित हैं।

फेडरेशन की तरफ से रायपुर पुलिस अधीक्षक सभी तथ्यों से अवगत कराते हुए इन फर्जी पत्रों की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। साथ ही दोषियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Back to top button