April 6, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Lawn Tennis:  छत्‍तीसगढ़ में जुटेंगे 9 राज्‍यों की पावर कंपनियों के खिलाड़ी, 23 को होगा उद्घाटन

Power Company

Lawn Tennis:  रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की सरकारी बिजली कंपनी को अखिल भारतीय स्‍तर पर लान टेनिस प्रतियोगिता की मेजबानी का मौका मिला है। 23 नवंबर से शुरू हो रही इस स्‍पर्धा में देशभर की 9 राज्‍यों की बिजली कंपनियों के खिलाड़ी शामिल होंगे। स्‍पर्धा का शुभारंभ 23 नवंबर को होगा।

बिजली कंपनी के अफसरों ने बताया कि स्‍पर्धा के आयोजन की जिम्‍मेदारी छत्‍तीसगढ़ स्‍टेट पावर कंपनी की केंद्रीय क्रीड़ा एवं सांस्‍कृतिक समिति के पास है। स्‍पर्धा का शुभारंभ राजधानी रायपुर के छछानपैरी स्थित एपीआईसीईएम टेनिस कोर्ट में होगा। छत्‍तीसगढ़ पावर जनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक एसके कटियार उद्घाटन समारोह के मुख्‍य अतिथि होंगे। वहीं, ट्रांसमिशन कंपनी के एमडी राजेश कुमार शुक्‍ला और वितरण कंपनी के एमडी भीमसिंह कंवर विशेष अतिथि के रुप में शामिल होंगे।

बिजली कंपनी क अतिरिक्‍त महाप्रबंधक (जनसंपर्क) उमेश मिश्रा ने बताया कि समापन समारोह 25 नवंबर को होगा। इस कार्यक्रम में बिजली कंपनियों के चेयरमैन और ऊर्जा सचिव डॉ. रोहित यादव मुख्‍य अतिथि के रुप में शामिल होंगे। पावर कंपनियों के एमडी विशेष अतिथि के रुप में शामिल होंगे।

अतिरिक्‍त महाप्रबंध मिश्रा ने बताया कि देश के सभी राज्‍यों की बिजली कंपनियों अपने यहां हर वर्ष क्षेत्रीय स्‍तर पर विभिन्‍न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करती हैं। इन प्रतियोगिताओं के जरिये राष्‍ट्रीय स्‍तर के लिए टीम का चयन होता है। बिजली कंपनियों के कर्मचरियों की राष्‍ट्रीय स्‍तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं का आयोजन अखिल भारतीय विद्युत खेल नियंत्रण मंडल करता है। इस बार अखिल भारतीय लान टेनिस स्‍पर्धा की मेजबानी छत्‍तीगसढ़ स्‍टेट पावर कंपनीज की केंद्री क्रीड़ा एवं सांस्‍कृतिक समिति को दी गई है।

Lawn Tennis:  इन राज्‍यों की टीमें आएंगी छत्‍तीसगढ़

छत्‍तीसगढ़ में होने वाली लान टेनिस स्‍पर्धा में शामिल होने के लिए आंध्रप्रदेश, असम, कर्नाटक, उत्‍तर प्रदेश, तमिलनाडु, केरला, कोलकाता और तेलांगाना राज्‍यों की बिजली कंपनियों के खिलाड़ी आ रहे हैं।

Copyright © All rights reserved. | Powered By : Simpli Life