तीन महीने पहले पंचायत विभाग छोड़ चुके मंत्री सिंहदेव ने पांचों और सरपचों को पत्र लिख की यह अपील

schedule
2022-11-22 | 03:50h
update
2022-11-22 | 15:46h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
तीन महीने पहले पंचायत विभाग छोड़ चुके मंत्री सिंहदेव ने पांचों और सरपचों को पत्र लिख की यह अपील 1 min read

रायपुर। chaturpost.com (चतुरपोस्ट.कॉम)

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रदेश भर के पंचों और सरपंचों को पत्र लिखकर आगामी 23 नवंबर को मितानिन दिवस पर ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित कर मितानिनों का सम्मान करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि पोषण, स्वास्थ्य एवं जागरूकता के क्षेत्र में मितानिनों ने उल्लेखनीय काम किया है। वे हमारे प्रदेश का गौरव हैं।

21 वर्ष पहले शुरू हुआ था मितानिन कार्यक्रम

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने पंच-सरपंचों को लिखे पत्र में कहा है कि 23 नवंबर 2022 को हमारा मितानिन कार्यक्रम 21 साल पूरे कर रहा है। छत्तीसगढ़ की जनता के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में हमारी 72 हजार मितानिन बहनों की मेहनत का बहुत बड़ा योगदान रहा है। राज्य बनने के बाद छत्तीसगढ़ ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो प्रगति हासिल की हैं, वह मितानिनों के प्रयास के बिना संभव नहीं होती।

Advertisement

मलेरिया, टीबी जैसी बीमारियों से लड़ने में रही बड़ी भूमिका

सिंहदेव ने पत्र में कहा है कि 21 साल पहले मितानिन बहनों द्वारा मातृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य और पोषण के विषयों से अपना कार्य शुरू किया गया था। फिर उन्होंने मलेरिया, दस्त, टी.बी. और कुष्ठ जैसे रोगों से लड़ने में बड़ी भूमिका निभानी शुरू की और आज वे मानसिक स्वास्थ्य, बी.पी., शुगर आदि के लिए भी समुदाय को सेवाओं से जोड़ रही हैं।

जागरूकता बढ़ाने सहित कई कार्य कर रही हैं मितानिन

वे स्वास्थ्य समस्याओं पर समुदाय की जागरूकता बढ़ाने, उचित सलाह देने और सामान्य बीमारियों के लिए प्राथमिक इलाज देने का काम कर रही हैं। स्वास्थ्य के अधिकार के साथ-साथ मितानिन बहनें महिला सशक्तीकरण जैसे सामाजिक मुद्दों पर भी बेहतर कार्य कर रही हैं। वे शासन की अनेक कल्याणकारी योजनाओं के अधिकार से समुदाय को जोड़ रही हैं।

मितानिन से प्रेरित है आशा कार्यक्रम

सिंहदेव ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि छत्तीसगढ़ के मितानिन कार्यक्रम से सीख लेकर देश भर में ‘आशा’ कार्यक्रम बना जिसमें आज 10 लाख महिलाएं सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता हैं। मितानिनें छत्तीसगढ़ का गौरव हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इस साल वैश्विक स्तर पर उनके योगदान को सराहा है। प्रदेश में हर साल 23 नवंबर का दिन मितानिन सम्मान दिवस के रूप में मनाया जाता है।

मितानिन दिवस का धूमधाम से आयोजन की अपील

स्वास्थ्य मंत्री ने मितानिनों के योगदान को रेखांकित करते हुए पंच-सरपंचों से कहा है कि वे समुदाय के लिए लगातार काम कर रही हैं और समुदाय की नेतृत्वकर्ता पंचायती राज संस्थाएं हैं। उन्होंने सभी सरपंचों एवं पंचों से अपील की है कि वे अपनी-अपनी ग्राम पंचायत में 23 नवंबर को मितानिन दिवस का धूमधाम से आयोजन कर मितानिन बहनों को सम्मानित करें।

नीलामी नहीं, अब मछली पालन के लिए 10 वर्षीय पट्टे पर दिए जाएंगे तालाब और जलाशयAMP
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
18.11.2024 - 03:49:13
Privacy-Data & cookie usage: