January 10, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

New Year पावर कंपनी के चेयरमैन डॉ. यादव ने दी नववर्ष की शुभकमाना, कहा- ऊर्जावान…

New Year पावर कंपनी के चेयरमैन डॉ. यादव ने दी नववर्ष की शुभकमाना, कहा- ऊर्जावान...

News Year रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनीज मुख्यालय में नववर्ष 2025 के अवसर पर अध्यक्ष डॉ.रोहित यादव ने वरिष्ठ अधिकारियों सहित समस्त आगंतुकों से बधाइयों और शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया।

डॉ.यादव ने सभी के ऊर्जावान और प्रकाशवान भविष्य के लिए शुभेच्छाएं व्यक्त की।सर्वप्रथम प्रबंध निदेशक (जनरेशन) कंपनी एसके कटियार, प्रबंध निदेशक (ट्रांसमिशन) कंपनी राजेश कुमार शुक्ला, प्रबंध निदेशक (डिस्ट्रीब्यूशन) कंपनी भीम सिंह कंवर ने पुष्पगुच्छ भेंट कर डॉ. यादव का अभिवादन किया।

News Year अभियंता संघ के महासचिव मनोज वर्मा ने अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ कंपनी अध्यक्ष से भेंट की। इसी तरह विभिन्न अधिकारी-कर्मचारी संगठनों द्वारा भी कंपनी अध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशकों से भी भेंट कर शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया गया।

समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए भी अध्यक्ष कक्ष खुला था। विभिन्न कार्यालयों में पहुंच कर लोग एक-दूसरे को नए वर्ष की शुभकामनाएं प्रदान करते रहें। डॉ. यादव ने इस अवसर पर कंपनी कर्मियों को उत्तम स्वास्थ्य और सुखद भविष्य की शुभकामनाएं दी।

उन्होंने उत्पादन, पारेषण तथा वितरण तीनों कंपनियों के अधिकारियों और कर्मचारियों को ऊर्जावान और प्रकाशवान भविष्य के लिए शुभेच्छाएं प्रदान की। डंगनिया स्थित मुख्यालय परिसर में समस्त विभागाध्यक्ष कार्यालयों में नववर्ष मिलन का सिलसिला चलता रहा।

News Year पावर कंपनी मुख्‍यालय में इस महीने बड़ा प्रदर्शन

बिजली कंपनी मुख्‍यालय में साल के पहले ही महीने में बड़ा प्रदर्शन होने जा रहा है। कर्मचारी संगठन पदोन्‍नति में भेदभाव किए जाने से नाराज हैं। बिजली कर्मचारी महासंघ ने इस संबंध में तीनों पावर कंपनी के प्रबंधकों से मुलाकात कर अपनी आपत्ति दर्ज करा दी है। साथ ही 13 जनवरी को आंदोलन की सूचना भी दे दी है। बता दें कि पावर कंपनी में करीब 6 महीने से पदोन्‍नति की प्रक्रिया रुकी हुई थी। खबर को विस्‍तार से बढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पावर कंपनी में इंजीरियरों का प्रमोशन

छत्‍तीसगढ़ की सरकारी बिजली कंपनी में इंजीनियरों की पदोन्‍नति का आदेश जारी हुआ है। इसमें जेई से लेकर ईई रैंक के इंजीनियर शामिल हैं। प्रमोशन के साथ ही कुछ इंजीनियरों का ट्रांसफर भी किया गया है। पूर लिस्‍ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .