प्रमुख खबरेंमुख्य पृष्ठ

Operation Sindoor POK के साथ पाकिस्‍तान तक घुसी भारतीय सेना, 9 ठिकानों पर हमला, देखें वीडियो

आधी रात को भारतीय सेना पाकिस्‍तान के अंदर तक घुसी

Operation Sindoor न्‍यूज डेस्‍क। भारत ने पाकिस्‍तन के अंदर तक घुस कर हमला बोला है। कश्‍मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने बड़ी कार्रवाई की है। आधी रात के बाद पाकिस्‍तान में घुसी भारतीय सेना ने पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर के साथ पाकिस्‍तान तक घुसकर नौ ठिकानों पर हमला किया। इसमें आतंकवादियों के ठिकाने दबाह कर दिए गए हैं।

Operation Sindoor जानिए.. क्‍या है ऑपरेशन सिंदूर

पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए भारत की तरफ से हमला किया गया उसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया है। चूंकि पहलगाम हमला में आतंकवादियों ने धर्म पूछकर महिलाओं का सुहाज उजाड़ा था, इसलिए इसका बदला लेने के लिए चला गए सैन्‍य अभियान का नाम सिंदूर दिया गया।

एयर स्‍ट्राइक के जरिये लिया बदला

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय वायु सेना ने पाकिस्‍तान के अंदर तक जाकर आतंकवादियों के ठिकानों पर हमला किया। भारतीय सेना ने पाकिस्‍तान के क्षेत्र में 9 ठिकानों पर हमला बोला। पाकिस्‍तान के पंजाब प्रांत और लाहौर के करीब स्थित कुछ ठिकाने शामिल है।

Operation Sindoor सेना देगी पूरे ऑपरेशन की जानकारी

इस बीच भारतीय सेना की तरफ से सुबह 10 बजे प्रेसवार्ता बुलाई गई है। माना जा रहा है कि इस प्रेसवार्ता में सेना की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर की विस्‍तार से जानकारी दी जाएगी।

जानिए.. ऑपरेशन सिंदूर के तहत कहां- कहां हुआ हमला  

बहावलपुर: यह स्‍थान अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब 100 किमी दूर है। यहां जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय था।

मुरीदके: लश्कर-ए-तैयबा का यह ठिकाना अंतरराष्‍ट्रीय सीमा से 30 किमी दूर स्थित है।

गुलपुर: यह भी एक आतंकी ठिकान है। लाइन ऑफ कंट्रोल  (पुंछ-राजौरी) से इसकी दूरी 35 किलोमीटर है।

सवाई: लश्कर का यह ठिकाना पाक अधिकृत कश्‍मीर तंगधार सेक्टर के अंदर 30 किलोमीटर दूर है।

बिलाल: यह जैश-ए-मोहम्मद का ठिकाना है। इसे आतंकवादियों को भारत में भेजने के लिए लांचपैड के रुप में इस्‍तेमाल किया जाता है।

कोटली: लश्‍कर का यह ठिकाना लाईन ऑफ कंट्रोल से 15 किमी दूर है।

बरनाला: आतंकवादियों का यह ठिकाना लाईन ऑफ कंट्रोल से केवल 10 किमी की दूरी पर है।

सरजाल: अंतरराष्‍ट्रीय सीमा से करीब आठ किमी दूर यह जैश ए मोहम्‍मद का ठिकाना है।

मेहमूना: पाकिस्‍तान के सियालकोट के पास स्थित यह हिज्बुल मुजाहिदीन ट्रेनिंग सेटर था। अंतरराष्‍ट्रीय सीमा से इसकी दूरी 15 किमी  है।

Back to top button