Pay Commission कर्मचारी संगठनों के संघर्ष की जीत, 8वें वेतन आयोग के गठन का किया स्वागत
Pay Commission रायपुर। केंद्र सरकार द्वारा गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आठवां वेतन आयोग गठित करने का निर्णय लिए जाने का इंडियन पब्लिक सर्विस इंप्लाईज फेडरेशन के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल शुक्ला ने स्वागत किया है।
Pay Commission इफ्सेफ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल शुक्ला एवं ओ पी शर्मा ने कहा है कि इंडियन पब्लिक सर्विस इंप्लाईज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी पी मिश्रा के आह्वान पर 2 अक्टूबर 2024 को गांधी जयंती के दिन अखिल भारतीय स्तर पर इपसेफ के छत्तीसगढ़ सहित भारत देश में सभी राज्य इकाइयों ने गांधी प्रतिमा के समक्ष सभी प्रदेश मुख्यालय में सत्याग्रह कर भारत के प्रधान मंत्री एवं वित्त मंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर आठवें वेतन आयोग के गठन की मांग की गई थी।
Pay Commission उल्लेखनीय है कि सातवां वेतन आयोग का गठन दो वर्ष पूर्व हो गया था जिसे 1 जनवरी 2016 से लागू किया गया।सातवें वेतन आयोग का समयसीमा 31 दिसंबर 2025 तक है,1 जनवरी 2026 से आठवां वेतन आयोग लागू हो जाएगा किंतु केंद्र सरकार द्वारा वेतन आयोग के गठन पर हो रहे विलंब के कारण कर्मचारियों में नाराजगी थी।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आठवें वेतन आयोग के गठन की घोषणा कर अपनी मंशा जाहिर कर दी कि कर्मचारियों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रांतीय संयोजक अनिल शुक्ला ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से राज्य के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को स्थानीय चुनाव की आचार संहिता लगने के पूर्व प्रदेश में मोदी की गारंटी को लागू करते हुए 1 जुलाई 2024 से तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता देने की मांग किया है।