
Pension News रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार ने बड़ा फैसला किया है। राज्य सरकार ने पेंशन की राशि 25 हजार रुपए से बढ़ाकर सीधे 40 हजार रुपए करने का फैसला किया है।
जानिए.. किसे मिलेगा बढ़े हुए पेंशन का लाभ
छत्तीसगढ़ सरकार ने पेंशन बढ़ाने का फैसला किया है, उसका लाभ राज्य के दिवंगत विधायकों आश्रितों को मिलेगा। पेंशन में की गई इस 15 हजार रुपए की बढ़ोतरी का लाभ मौजूदा और पूर्व विधायकों के आश्रितों को भी मिलेगा।
अब तक मिल रहा था 25 हजार रुपए
दिवंगत विधायकों के आश्रितों को अभी हर महीने 25 हजार रुपए मिल रहा था, इसे बढ़ाकर 40 हजार रुपए कर दिया गया है। आश्रितों का पेंशन बढ़ाए जाने के संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही बढ़ी हुई पेंशन लागू कर दी गई है।
Pension News कुटुबं पेंशन योजना है लागू
बता दें कि राज्य में दिवंगत विधायकों के आश्रितों के लिए कुटुंब पेंशन योजना लागू है। इसके तहत अभी दिवंगत विधायक के पति/पत्नी हर महीने पेंशन दिया जाता था। अभी तक यह राशि 25 हजार रुपए थी, अब यह बढ़कर 40 हजार हो गई है।
पूर्व विधायकों की पेंशन व अन्य सुविधाएं
छत्तीसगढ़ में पूर्व विधायकों को पेंशन दिया जाता है। इसमें पांच वर्ष तक विधायक रहने वालों 58 हजार 300 रुपए हर महीने दिया जाता है। इसके बाद के प्रत्येक कार्यकाल के लिए एक हजार रुपए अतिरिक्त दिया जाता है। इसके साथ ही पूर्व विधायकों को मेडिकल और अर्दली के साथ टेलीफोन भत्ता भी मिलता है।
Pension News जानिए… पूर्व विधायकों को और क्या सुविधा मिलती है
इसके अतिरिक्त चिकित्सा भत्ता के रुप में हर महीने 15 हजार और अर्दली भत्ता 15 हजार रुपए दिया जाता है। इसके साथ 10 हजार रुपए हर महीने टेलीफोन भत्ता भी दिया जाता है। हर साल पांच लाख तक की हवाई या रेल यात्रा भी कर सकते हैं।