कर्मचारी हलचल

Pensioner  छत्‍तीसगढ़ पेंशनरों की 25 मई को राजधानी में बड़ी बैठक, इन विषयों पर होगी चर्चा

Pensioner  रायपुर। छत्‍तीसगढ़ कें पेंशनरों की समस्‍याओं और मांगों को लेकर पेंशनरों की रविवार को बड़ी बैठक होगी। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन, पेंशनर्स फोरम (सेवा के साथ भी, सेवा के बाद भी) की प्रथम प्रांतीय बैठक 25 मई 2025, दिन रविवार, समय दोपहर एक बजे से कार्यालय छत्तीसगढ़ प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ, शंकर नगर, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निवास के सामने आयोजित है।

Pensioner  फोरम के प्रांताध्‍यक्ष बीपी शर्मा ने बताया कि बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं अधिकारियों की विभिन्न समस्याओं एवं उनके निराकरण पर चर्चा की जावेगी। साथ ही पेंशनर्स के कल्याण हेतु योजनाओं पर चर्चा कर निर्णय लिया जावेगा। बैठक में श्री कमल वर्मा, प्रदेश संयोजक छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। बैठक में समस्त प्रांतीय पदाधिकारी, संभागीय पदाधिकारी एवं जिला संयोजक आवश्यक रूप से उपस्थित होने का कष्ट करें।

Back to top button