January 9, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Power पावर कंपनी में निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 90 लोगों के दांत और ईएनटी की हुई जांच

Power रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी डंगनिया औषधालय में निःशुल्क दंत और ईएनटी (कान, नाक व गला) परीक्षण शिविर का आयोजन रायपुर नेत्र चिकित्सालय और डॉ. मिश्रा हॉस्पिटल के तत्वावधान में किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एचएल पंचारी, वरिष्ठ

चिकित्साधिकारीडॉ. इंदु साहू, डॉ. निलेश सिंह और चिकित्साधिकारी डॉ. श्वेता जैन उपस्थित थे।

Power शिविर में दंत विशेषज्ञ डॉ. अबीर मिश्र और ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. सुरभि मिश्र ने लगभग 90 लोगों का परीक्षण किया। पावर कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए इस शिविर में दंत और कान,नाक,गला की बीमारियों के संबंध में जागरूकता लाने की पहल की गई।

Power डॉ. अबीर मिश्र ने नियमित दांत जांच और सक्रिय मौखिक स्वास्थ्य देखभाल की महत्ता पर जोर दिया। नई तकनीक से होने वाले उपचारों के विषय में भी लोगों को जागरूक किया गया। इसी प्रकार डॉ. सुरभि ने कान,नाक, गला की बीमारियों की नई प्रवृत्तियों और रोकथाम के उपायों के संबंध में चर्चा की।

पावर कंपनी में अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए कैशलेस स्वास्थ्य योजना के तहत सीजीएचएस रेट पर विभिन्न दंत और ईएनटी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध है जिसके तहत पात्र मरीज एवं परिजन इस सुलभ चिकित्सा सुविधाए का लाभ ले सकते है।

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .