January 19, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Power Company पावर कंपनी में 23 जनवरी को फिर लगेगा स्‍वास्‍थ्‍य शिविर, इस बार इन बीमारियों की होगी जांच…

Power Company रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी डंगनिया रायपुर स्थित औषधालय में निःशुल्क नेत्र, चर्म व बालों के रोगों के लिए जांच व उपचार शिविर रायपुर नेत्र चिकित्सालय और डॉ. मिश्रा हॉस्पिटल के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में डॉ. प्रांजल मिश्र (नेत्र रोग, कैटरेक्ट व रेटिना सर्जन) और डॉ. सृष्टि मिश्र (स्किन, हेयर एवं सौंदर्य विशेषज्ञ) द्वारा पॉवर कंपनियों के अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवारजनों का निःशुल्क जांच व उपचार किया जाएगा।

Power Company यह शिविर 23 जनवरी 2025 को प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक डंगनिया स्थित छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के औषधालय में संचालित किया जाएगा। इस शिविर में जांच के आधार पर अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिजनों को पावर कंपनी द्वारा की गई व्यवस्था के तहत विडाल कंपनी के माध्यम से कैशलेस उपचार की सुविधा भी प्राप्त होगी।

जिन बीमारियों का उपचार कैशलेस व्यवस्था में सूचीबद्ध नहीं है उसके लिए सीजीएचएस रेट पर प्रचलित नियमों के अनुसार व्यय प्रतिपूर्ति की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.एल. पंचारी द्वारा अपील की गई है कि बिजली कंपनी परिवार के सदस्य इस सुविधा का लाभ अधिक से अधिक संख्या में उठाएं।

Power Company बता दें कि पावर कंपनी प्रबंधन की तरफ से कंपनी के अधिकरियों और कर्मचारियों के लिए लगातार स्‍वास्‍थ्‍य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी महीने 6 तारीख को दांता और ईएनटी (नाक, कान और गला) जांच शिविर का आयोजन किया गया था।

यह भी पढ़‍िए– छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍य सचिव और डीजीपी समेत 58 वरिष्‍ठ अफसरों ने इस एक पद के लिए किया आवेदन छत्‍तीसगढ़ में एक पद के लिए बड़ी संख्‍या में आईएएस और आईपीएस अफसरों ने आवेदन किया है। इस पद के लिए आवेदन करने वालों में राज्‍य के मौजूदा मुख्‍य सचिव अमिताभ जैन और डीजीपी अशोक जुनेजा के साथ पूर्व मुख्‍य सचिव और पूर्व डीजीपी के साथ कई आईएएस अफसर शामिल हैं।

आईएएस और आईपीएस अफसर जिस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं, वह पद दो साल से खाली है। इसके लिए दो बार विज्ञापन भी जारी हो चुका है, लेकिन पद अब तक रिक्‍त है। पहले दोनों बार विज्ञापन कांग्रेस सरकार के दौरान जारी किए गए थे।

इस बार विज्ञापन जारी होने के साथ बड़ी संख्‍या में वरिष्‍ठ अफसरों ने आवेदन किया है। कौन सा यह वह पद जिसके लिए इतने वरिष्‍ठ अफसर किए हैं आवेदन, जानने के लिए यहां क्लिक करें

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .