Power News: गेट मीटिंग स्थगित करने के आग्रह के साथ पावर कंपनी प्रबंधन ने महासंघ को भेजा वार्ता का प्रस्ताव
Power News: रायपुर। छत्तीसगढ़ पावर कंपनी प्रबंधन ने बिद्युत कर्मचारी महासंघ को द्विपक्षीय बैठक का प्रस्ताव भेजा है। कंपनी प्रबंधन ने इसके साथ ही महासंघ से 23 अक्टूबर को प्रस्तावित आंदोलन स्थगित करने का आग्रह किया है। कंपनी प्रबंधन की तरफ से महासंघ के महामंत्री को भेजे गए पत्र में 23 अक्टूबर को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कंपनी मुख्यालय में प्रास्तावित कार्यक्रम का हवाला देते हुए आंदोलन स्थगित करने का आग्रह किया गया है।
कंपनी प्रबंधन की तरफ से इसी पत्र में महासंघ को उनकी मांगों के संबंध में द्विवक्षीय बैठक के लिए भी बुलाया गया है, हालांकि बैठक की तारीख अभी तय की नहीं गई है। महासंघ के अरुण देवांगन ने बताया कि कंपनी के आग्रह को स्वीकार करते हुए आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है। कंपनी प्रबंधन के साथ होने वाली बैठक के बाद आंदोलन की आगे की रणनीति तय की जाएगी।
Power News: गेट मीटिंग स्थगित करने के आग्रह के साथ पावर कंपनी प्रबंधन ने महासंघ को भेजा वार्ता का प्रस्ताव उल्लेखनीय है कि महासंघ के दिवाली से पूर्व सम्मानजनक अनुग्रह राशि देने सहित अन्य मांगों को लेकर कंपनी प्रबंधन को आंदोलन की सूचना दी थी। 16 अक्टूबर को महासंघ ने पावर कंपनी के सभी क्षेत्रीय मुख्यालयों और पावर स्टेशनों के सामने प्रदर्शन भी किया गया था। इसके साथ ही 23 अक्टूबर को कंपनी मुख्यालय के सामने धरना देने की घोषणा की थी। लेकिन मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए अब इसे स्थगित कर दिया गया है।
अफसरों के अनुसार पावर कंपनी मुख्यालय में 23 अक्टूबर को बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है। इसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कंपनी में नवनियुक्त इंजीनियरों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो चुकी है। कंपनी मुख्यालय में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का यह पहला बड़ा कार्यक्रम होगा।
कंपनी प्रबंधन का आग्रह महासंघ ने किया मंजूर
महासंघ के महामंत्री नवरतन बरेठ ने कंपनी प्रबंधन के आग्रह को स्वीकार करने की जानकारी दे दी है। इस संबंध में उन्होंने पत्र भेजा है जिसमें लिखा है कि आपके द्वारा 23 अक्टूबर 2024 को पॉवर कंपनी मुख्यालय डंगनिया, रायपुर में सभा के कार्यक्रम को प्रदेश के मुख्यमंत्री के आगमन के कारण स्थगित करने का अनुरोध किया गया है।
इस संबंध में अवगत हो कि महासंघ मुख्यमंत्री के पॉवर कंपनी मुख्यालय में प्रथम आगमन पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए 23 अक्टूबर 2024 की द्वार सभा को वर्तमान में स्थगित करते हुए आपसे सादर निवेदन करता है कि-
01. माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में महासंघ के प्रतिनिधिमडल को मुख्यमंत्री का सम्मान एवं ज्ञापन सौंपने की अनमति प्रदान की जाये।
02. दीपावली के पूर्व पॉवर कंपनी के अध्यक्ष के साथ महासंघ की द्विपक्षीय वार्ता आयोजित की जाये।
03. विगत 8 वर्षों से संविदा में कार्यरत तकनीकी कर्मियों को नियमित करने, पुरानी पेंशन योजना बहाली, तकनीकी कर्मचारियों को तकनीकी भत्ता देने, सम्मानजनक बोनस, जुलाई 2024 से महंगाई भत्ता देने, पदोन्नति बहाली जैसे घोषणाएं माननीय मुख्यमंत्री जी से घोषणा कराया जाना, मेहनतकश बिजली कर्मियों का सम्मान होगा।
Power News: यह भी पढ़िए- पॉवर कंपनी में लेटर बम का धमाका, पैसे लेकर ट्रांसफर करने की सीएम से शिकायत
छत्तीसगढ़ की सरकारी बिजली कंपनी में एक लेटर बम से हड़कंम मच हुआ है। मुख्यमंत्री के नाम वाला यह शिकायती पत्र कंपनी में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस लेटर में कंपनी के एक बड़े अधिकारी पर पैसे लेकर इंजीनियरों का ट्रांसफर करने का आरोप लगाया गया है। क्या है यह लेटर बम, किसने की है शिकायत.. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें