Rail News: पटरी से उतरी ट्रेन: रायपुर- बिलासपुर और कटनी के बीच नहीं चलेगी सारनाथ, अमरकंटक सहित आधा दर्जन ट्रेनें
Rail News: रायपुर। बिलासपुर रेल मंडल के खोडरी- भनवांरटक के बीच माल गाडी के डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इसकी वजह से रेल यातायात प्रभावित हुआ है। इस दुर्घटना के कारण पटरियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। इन्हें ठीक करने में समय लग सकता है। इस वजह से रेलवे ने कटनी रुट की आधा दर्जन ट्रेनों का रुट बदल दिया है।
रेल अफसरों ने बताया कि फिलहाल ट्रेनों का रुट केवल आज के लिए बदला गया है। कटनी की तरफ जाने वाली दुर्ग की सभी ट्रेनें आज राजनांदगांव, गोंदिया होते हुए कटनी जाएंगे। इसके आगे का रुट पुराना रहेगा।
Rail News ट्रेनों का मार्ग बदलने के कारण रायपुर से कटनी से कटनी के बीच ट्रेनें नहीं चलेंगी। ये ट्रेनें हुईं प्रभावित बिलासपुर रेल मंडल में हुए रेल हादसे की वजह से प्रभावित होने वाली ट्रेनों में 12549 दुर्ग – उधमपुर सुपर फास्ट एक्सप्रेस शामिल है।
यह ट्रेन 26 नवंबर दुर्ग से चलकर रायपुर की बजाए राजनांदगांव जाएगी। इसके बाद गोंदिया- जबलपुर – कटनी होती हुई मुड़वारा के रास्ते अपने गंतव्य के लिए जाएगी। वहीं, दुर्ग और अंबिकापुर के बीच चलने वाली एक्सप्रेस को आज दोनों तरफ से रद्द कर दिया गया है।
जबकि भोपाल दुर्ग और दुर्ग भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी। दोनों तरफ से चलने वाली अमरकंट आज गोंदिया, जबलपुर होती हुई दुर्ग आएगी और जाएगी। इसी तरह छपरा- दुर्ग और दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस का भी मार्ग बदला गया है।
Rail News 26 नवंबर को छपरा से चली सारनाथ एक्सप्रेस कल 27 नवंबर को कटनी के बाद जबदलपुर गोंदिया होती हुई दुर्ग पहुंचेगी। वहीं, आज दुर्ग से चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस दुर्ग से गोंदिया, जबलपुर होती हुई कटनी पहुंचेगी। बता दें कि कटनी रुट की कई ट्रेनें पहले से प्रभावित हुई है।
Rail News रेल अफसरों के अनुसार 25 नवंबर को पुरी से चली पुरी- योगनगरी ऋषिकेश का मार्ग भी बदलना पड़ा है। यह गाड़ी भी परिवर्तित मार्ग बिलासपुर – गोंदिया – जबलपुर – कटनी मुरवारा हो कर चेगली।
दुर्ग से आज चलने वाली दुर्ग – एमसीटीएम (ऊधमपुर) एक्स्प्रेस का भी मार्ग बदल दिया गया है। यह ट्रेन भी कटनी के रास्ते चलेगी।