April 6, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Raipur से अंतरराष्‍ट्रीय उड़ान का रास्‍ता साफ: लंबा हुआ रनवे, अब बड़े विमान भी भर सकेंगे उड़ान

Raipur  रायपुर। रनवे की लंबाई बढ़ गई है। 966 मीटर लम्बा विस्तारित हिस्सा आज सुबह से चालू हो गया है। पहले RWY की लंबाई 2284 मीटर थी और आज से रायपुर के लिए RWY की लंबाई 3250 मीटर हो गई है। आरडब्ल्यूवाई की यह लंबाई चौड़े विमानों के संचालन के लिए पर्याप्त होगी। आरडब्ल्यूवाई की पूरी लंबाई के लिए आज से कैट II लाइटें भी चालू कर दी गई हैं। विस्तारित आरडब्ल्यूवाई और कैट II लाइटों के लिए 8 अगस्त से पहले ही सभी नियामक आवश्यकताओं का अनुपालन किया जा चुका है, जिसमें नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) और नागरिक विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) से विभिन्न अनुमोदन शामिल हैं।

Raipur एयरपोर्ट की टीम ने इस कमीशनिंग में असाधारण प्रयास किए हैं। खास तौर पर 7 अगस्त की रात को, मौजूदा आरडब्ल्यूवाई में परिचालन बंद होने के बाद इंजीनियरों और अन्य अधिकारियों की टीम ने पूरी रात काम किया। बारिश के दौरान भी काम जारी रहा और 8 अगस्त की सुबह पूरा हुआ। बारिश के कारण एयरपोर्ट पर परिचालन में एक घंटे की देरी हुई। इंडिगो एयरलाइंस के निदेशक (संचालन) एसपीएस नारली को सुचारू रूप से काम करने और बेहतर समन्वय के लिए विशेष रूप से नई दिल्ली से भेजा गया था। एयरपोर्ट निदेशक ने अपनी टीम के साथ कंट्रोल टॉवर में मौजूद रहकर पूरे बदलाव पर नज़र रखी।

दिल्ली से इंडिगो एयरलाइन 6E 2062 की पहली उड़ान सुबह 09:01 बजे सफलतापूर्वक उतरी। पहली उड़ान का स्वागत दो क्रैश फायर टेंडर द्वारा वाटर कैनन सलामी के साथ किया गया। दिल्ली, गोवा, कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और उत्केला से आने वाली इंडिगो, विस्तारा और इंडिया वन एयर की कुल 08 उड़ानें 12 बजे तक सफलतापूर्वक उतरी हैं।

दिल्ली से इंडिगो एयरलाइन 6E 2062 की पहली उड़ान सुबह 09:01 बजे सफलतापूर्वक उतरी। पहली उड़ान का स्वागत दो क्रैश फायर टेंडर द्वारा वाटर कैनन सलामी के साथ किया गया। दिल्ली, गोवा, कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और उत्केला से आने वाली इंडिगो, विस्तारा और इंडिया वन एयर की कुल 08 उड़ानें 12 बजे तक सफलतापूर्वक उतरी हैं।

Copyright © All rights reserved. | Powered By : Simpli Life