Rajim Kumbh Kalp 2025 रायपुर। छत्तीसगढ़ का प्रयाग कहे जाने वाले राजिम में कल 12 फरवरी से कुंभ कल्प 2025 की शुरुआत होगी। कल माघी पुन्नी के अवसर पर राजिम कुंभ कल्प में पहला शाही स्नान होगा। राजिम कुंभ 26 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान राजिम में हजारों की संख्या में सधु, सन्यासी और संत शामिल होंगे। इनमें देश के विभिन्न अखाड़ों के नागा साधु भी शामिल हैं।
Rajim Kumbh Kalp 2025 का आयोजन हर वर्ष होता है। इस बार इसके स्वरुप को और भव्य रुप देने का प्रयास किया गया है। इसके लिए राजिम कुंभ कल्प के अवसर पर त्रिवेणी संगम के किनारे लगने वाले मेला और आयोजनों के क्षेत्र का विस्तार किया गया है। राजिम कुंभ में स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं का भी विस्तार किया गया है।
इस बार राजिम कुंभ कल्प में तीन शाही स्नान होंगे। इसमें पहला शाही स्नान 12 फरवरी को माघी पुन्नी के अवसर पर होगा। दूसरा शाही स्नान 21 फरवरी को होगा। इस दिन जानकी जयंती है। इसी तरह तीसरा और अंतिम शाही स्नान 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर होगा। मेला के आयोजन के लिए राज्य सरकार की तरफ से अगल-अलग समितियां बनाई गई हैं।
यह भी पढ़िए- छत्तीसगढ़ के प्रयागराज राजिम में किन तीन दिनों का संगम होता है, क्या है उसका धार्मिक महत्व जानने के लिए यहां क्लिक करेंAMP
राजिम कुंभ कल्प 2025 के दौरान लोग राजिम के त्रिवेणी संगम में आस्था की डूबकी लाएंगे। इसके साथ ही वहां प्रतिदिन श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें लोक कलाकारों के साथ ही स्थानीय कलाकार के साथ सिनेमा जगत और राष्ट्रीय स्तर के कलाकार शामिल होंगे।
राजिम में 12 फरवरी से शुरू हो रहे राजिम कल्प कुंभ के लिए इस बार नए स्थान पर मेला का आयोजन किया जा रहा है। 52 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में मेला का आयोजन किया गया है। इसमें बच्चों से लेकर बड़ों तक के मनोरंजन का विशेष ध्यान रखा गया है। मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का भी पूरा ध्यान रखा गया है। मेला के आयोजन के संबंध में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करेंAMP
राजिम कुंभ कल्प के आयोजन के लिए राज्य सरकार ने अलग-अलग स्तर पर कमेटी गठित की है। मुख्य कमेटी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में बनाई गई है। इसमें 50 से ज्यादा जनप्रतिनिधि और अफसर शामिल किए गए हैं। इस संबंध में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंAMP