RDSS की समीक्षा: अन्य राज्यों की तुलना में छत्तीसगढ़ में स्मार्ट मीटरिंग बेहतर, जानिए.. क्या है लाइन लॉस की स्थिति
![](https://chaturpost.com/wp-content/uploads/2025/02/RDSS-1.jpg)
RDSS रायपुर। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी आरडीएसएस (रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम) की समीक्षा आज 12 फरवरी, 2025 को ग्रामीण विद्युतीकरण निगम (आर.ई.सी.) के सीएमडी विवेक कुमार देवांगन ने की। उन्होंने छत्तीसगढ़ में इस योजना के अंतर्गत किए जा रहे विभिन्न कार्यों की प्रगति को उत्साहजनक माना।
साथ ही दूसरे राज्यों के अनुभवों से सबक लेते हुए आगामी कार्यवाही में कतिपय सुधारों को अपनाने के सुझाव भी दिए। इस अवसर पर प्रदेश के प्रमुख सचिव ऊर्जा सुबोध कुमार सिंह, ऊर्जा विभाग के विशेष सचिव सुनील कुमार जैन, प्रबंध संचालक डिस्कॉम भीमसिंह कंवर सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
RDSS जानिए.. क्या है छत्तीसगढ़ में लाइन लॉस की स्थिति
मंत्रालय स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय में आरडीएसएस की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी जिसमें छत्तीसगढ़ का प्रदर्शन समग्रता में श्रेष्ठ माना गया। इस बैठक में आर.ई.सी. की ओर से कार्यपालक निदेशक राहुल द्विवेदी, टी. चंद्रशेखर सखामुरी, प्रदीप फेलोस उपस्थित थे। पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से एमडी भीमसिंह कंवर ने बिंदुवार जानकारियां उपलब्ध कराई।
![](https://chaturpost.com/wp-content/uploads/2025/02/RDSS.jpg)
सुबोध सिंह ने छत्तीसगढ़ राज्य की विशेष परिस्थितियों में आर.डी.एस.एस. के विभिन्न पहलुओं का विश्लेषण किया। लाइन लॉस कम करने, उपभोक्ता परिसरों में स्मार्ट मीटर की स्थापना, नवीनीकरण कार्य के साथ ही प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति तथा संबंधित विषयों की चर्चा की गई।
RDSS राजिम में 66 से घटकर 15 प्रतिशत रह गया लाइन लॉस
लाइन लॉस रिडक्शन में छत्तीसगढ़ की 41.35 प्रतिशत उपलब्धि को देश में चौथे नम्बर पर माना गया जो अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर स्थिति में है। स्मार्ट मीटर लगाने के मामले में छत्तीसगढ़ 20 प्रतिशत उपलब्धि के साथ देश का तीसरा राज्य है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में आरडीएसएस का कार्य 2023 से शुरू हुआ है, जबकि दूसरे राज्यों में यह कार्य 2021 में शुरू हुआ था। फीडरों में स्मार्ट मीटर लगाने से आए परिणामों के अंकेक्षण को सकारात्मक माना गया क्योंकि इससे राजिम फीडर में लाइन लॉस 66 से घटकर 15 प्रतिशत, रायपुर सिटी साउथ में 35 से घटकर 3 प्रतिशत, अंबिकापुर सिटी में 32 से घटकर 9.16 प्रतिशत, मनेंद्रगढ़ में 21.88 से घटकर 6 प्रतिशत दर्ज हुआ है।
RDSS आईईसी के सीएमडी ने की छत्तीसगढ़ की सराहना
आर.ई.सी. के सीएमडी विवेक कुमार देवांगन ने कहा कि अन्य राज्यों में आई समस्याओं का अध्ययन कर योजना के क्रियान्वयन में सुधार किया जा सकता है। स्मार्ट मीटरिंग और नेट मीटरिंग के बारे में व्यापक जनशिक्षा और जन-जागरूकता आवश्यक है।
प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का लाभ उपभोक्ताओं को दिलाने वाले सुधारों का स्वागत किया जाएगा। इस अवसर पर क्रेडा के विशेष सचिव राजेश राणा, ऊर्जा विभाग के विशेष सचिव सुनील कुमार जैन (आई.ए.एस.) छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी आरए पाठक, वीके साय, राजेंद्र प्रसाद, एएम परियल, एन बिंबिसार, जीके गंगवानी, मनोज कोसले, आशुतोष कुमार जायसवाल, नरेश बोहरा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त महाप्रबंधक (जनसंपर्क) उमेश कुमार मिश्र ने किया।