प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ की पहली बैठक में लिए गए कई निर्णय
1 min read– राजिम जयंती और साहू समाज की सद्भावना रैली में बड़ी भूमिका निभाएंगे युवा, पांचों संभाग में होगी कार्यशाला
– रायपुर में हुई बैठक में संगठन को मजबूत करने जोर
– अब तक किए गए कार्यों के लिए मिली शाबाशी
– समाज के लिए बेहतर काम करने युवाओं को आगे लाने की अपील
– अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष व तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष संदीप साहू की मुख्य आतिथ्य में हुई बैठक
– प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के संयोजक आनंद साहू और संगठन महामंत्री प्रेमकिशन साहू ने बताई आगे की कार्ययोजना
रायपुर। chaturpost.com (चतुरपोस्ट.कॉम)
प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ ने अपने पहली ही बैठक में कई जरूरी निर्णय लेकर यह साबित कर दिया है कि आने वाले दिनों में संगठन और ज्यादा मजबूत दिखने वाला है। समाज के युवाओं को संगठन से जोड़कर और संगठन के कार्यों को बेहतर बनाने के लिए कई जरूरी निर्णय लिए गए हैं। साहू समाज के कार्यक्रम में युवाओं की भागीदारी क्या होगी? यह भी तय किया गया।
दरअसल, प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ का प्रथम बैठक शनिवार को संतोषी नगर कर्मा माता धाम में हुई। बैठक में मार्गदर्शन प्रदान करने मुख्य रूप से अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष व तेलघानी विकास बोर्ड अध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा संदीप साहू मौजूद थे।
बैठक में बोर्ड अध्यक्ष संदीप साहू ने कहा, युवा प्रकोष्ठ की टीम बेहतर काम कर रही है। पांचों संभाग का दौरा कर बेस्ट टीम बनाने में सफल रहे। संभाग से लेकर जिले में युवाओं की शानदार टीम बना ली गई है। इन युवाओं की भूमिका समाज में बड़ी है। प्रदेश संयोजक आनंद साहू और संगठन महामंत्री प्रेमकिशन व उनकी टीम द्वारा किए गए कार्यों की सराहना जितनी की जाए, उतनी कम है।
प्रदेश साहू संघ: आगामी रणनीति, भविष्य के लिए गहरा मंथन
प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक आनंद साहू ने बताया कि, बैठक में सात जनवरी को होने वाले राजिम जयंती को लेकर विशेष चर्चा हुई। राजिम जयंती में युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी जा रही है।
कर्मा माता जयंती से लेकर अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित हैं। अपने क्षेत्र के कार्यक्रमों में उपस्थिति प्रदान कर समाज के कार्यों को सफल बनाए। आनंद साहू ने बताया कि, आदरणीय प्रदेश अध्यक्ष टहलराम साहू के नेतृत्व में निकाली जा रही सद्भावना रैली में सभी युवा जुटे। खुद शामिल हों और अन्य युवाओं को लेकर भी रैली में पहुंचे।
प्रदेश साहू संघ की पांचों संभाग में कार्यशाला का आयोजन
प्रदेश साहू युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक आनंद साहू व प्रदेश संगठन महामंत्री प्रेमकिशन साहू ने बताया कि पांचों संभाग में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। जहां शिक्षा और स्वास्थ्य को मुख्य उद्देश्य मानते हुए युवाओं को जोड़ने का काम किया जाएगा। सदस्यता के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।
प्रदेश साहू संघ की बैठक में ये रहें मौजूद
बैठक में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश के कोने-कोने से आए प्रदेश पदाधिकारीगण सभी संभागों के अध्यक्षों द्वारा भी अपने अपने विचार रखे। इस अवसर पर राष्ट्रीय संगठन सचिव युवा प्रकोष्ठ व्यास साहू, दुर्ग संभागाध्यक्ष देवकुमार साहू, रायपुर संभाग अध्यक्ष पवन साहू सरगुजा संभाग अध्यक्ष कमल कांत साहू, बस्तर संभाग अध्यक्ष विनोद साहू, कोषाध्यक्ष लोकेश साहू, सह-कोषाध्यक्ष संदीप साहू, रक्तमित्र प्रभारी सूरज साहू, मीडिया प्रभारी किशन हिरवानी, आशीष साहू, मीडिया इंचार्ज पंकज चौधरी, सोशल मीडिया प्रभारी लिकेश साहू, सोनू साहू,
कार्यकारी अध्यक्ष गेंदलाल साहू, ओमप्रकाश साहू, डुलीकिशन साहू, उपाध्यक्ष राजू साहू, प्रदेश संगठन सचिव प्रवीण साहू, संगठन सचिव टुम्मन साहू, देवेंद्र साहू, स्वतंत्र साहू, शशिकांत साहू, चुन्नीलाल साहू , संदीप साहू भास्कर साहू डॉक्टर सतीश साव, प्रदेश सह-सचिव पवन साहू, कृष्णा साहू, प्रदेश प्रचार सचिव राकी साहू, भास्कर साहू, भुनेश्वर साहू ,दीपक, सूरज, चेतन, युगल किशोर ,सुरेश ,टिकेश, ओमप्रकाश ,केवलराम ,किशन ,टीका राम, आशीष, राजेश
,दिलीप, रवि, शंभू ,सुरेंद्र ,रामेश्वर ,राकेश, विजय, प्रवीण ,मुरली, ओमप्रकाश, रमेश, विक्रमादित्य, स्वतंत्र ,मनोज कुमार ,लकी, शुभम ,महेंद्र, देवदत्त, लोकेश, केशव, प्रफुल्ल ,अकाश, दिलीप यशवंत रामदेव प्रवीण उदित मनीष ,परमानंद ,ओमकार ,सोनू, देवेंद्र, जयंत ,रोशन, योगेश ,जेतेश्वर मोहन, सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी संभागों से आए प्रदेश पदाधिकारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।