May 17, 2024

गुजरात के चुनावी मैदान में बघेल, आज करेंगे चार जनसभाओं को संबोधित

1 min read

रायपुर। chaturpost.com (चतुरपोस्ट.कॉम)

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज गुजरात के दौरे पर हैं। बघेल आज 27 तारीख को वहां चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे। बघेल एक दिन पहले शनिवार की रात में ही भावनगर पहुंच चुके हैं।

मुख्यमंत्री बघेल की रविवार को चाराें जनसभाएं भावनगर जिला में ही हैं। बघेल की पहली जनसभा वहां की पालिताना विधानसभा क्षेत्र में होगी। यह सीट अभी भाजपा के पास है। भाजपा के भीखाभाई रवजीभाई बरैया इस सीट से विधायक हैं। बघेल पालीताना विधानसभा क्षेत्र की जनसभा को संबोधित करने के बाद दोपहर करीब एक बजे महुवा विधानभा क्षेत्र में पहुंचेंगे। इस सीट से 2017 के चुनाव में भाजपा के राघवभाई मकवाना ने जीत दर्ज की थी।

तलाजा विधानसभा क्षेत्र में तीसरी जनसभा

मुख्यमंत्री बघेल की तीसरी जनसभा तलाजा विधानसभा क्षेत्र में होगी। यह सीट फिलहाल कांग्रेस के पास है। 2017 में कांग्रेस के कनुभाई मथुराभाई बरैया ने जीत दर्ज की थी। भावनगर जिले में रविवार को बघेल की चौथी और अंतिम जनसभा भावनगर शहर में होगी। बता दें कि भावगनर शहर में विधानसभा की तीन सीटे हैं। इसमें भावनगर ग्रामीण, भावनगर पूर्व और पश्चिम शामिल हैं। इन तीनों सीटों पर फिलहाल भाजपा का कब्जा है। भावनगर जिला में विधानसभा की कुल सात सीटें हैं।

भावनगर जिले की इन जनसभाओं को संबोधित करने के बाद बघेल रायपुर लौट आएंगे। सीएम रात करीब साढ़े 10 बजे यहां पहुंचेंगे। बताते चलें कि बघेल शुक्रवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर थे, जहां वे राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ों पदयात्रा में शामिल हुए। इससे एक दिन पहले यानी गुरुवार को सीएम नईदिल्ली में थे। जहां वे पहले बजट पर चर्चा के लिए आयोजित बैठक में शामिल हुए। वित्त मंत्रालय की तरफ से आयोजित इस बैठक में सभी राज्यों के वित्त मंत्री शामिल थे।

गुरुवार को ही बघेल ने कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की थी। इस दौरान खड़गे ने छत्तीसगढ़ सरकार के कामकाज की सराहना करते हुए सरकार के चार वर्ष पूर होने पर बधाई दी थी।

केंद्र की अमृत सरोवार योजना में तालाबों को संवारने में बालोद सबसे आगे

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .