मुख्य पृष्ठराजनीति

The Sabarmati Report: फिल्‍म देखने जाएंगे सीएम विष्‍णुदेव, आज देखेंगे द साबरमती रिपोर्ट

The Sabarmati Report: रायपुर। गुजरात के गोधराकांड पर बनी फिल्‍म द साबरमती रिपोर्ट को छत्‍तीसगढ़ में टैक्‍स फ्री करने के बाद अब मुख्‍यमंत्री विष्णुदेव साय आज यह फिल्‍म देने जाएंगे।

सीएम द साबरमती रिपोर्ट देखने के लिए रात 8 बजे मल्‍ट प्‍लेक्‍स जाएंगे। मुख्‍यमंत्री के साथ राज्‍य कैबिनेट के मंत्रियों के साथ ही वरिष्‍ठ भाजपा नेता भी यह फिल्‍म देखने जा सकते हैं।

मुख्‍यमंत्री सचिवालय से जारी मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव के कार्यक्रम के अनुसार 21 नवंबर को सीएम शाम साढ़े 6 बजे सीएम हाउस से निकलेंगे। सीएम जीई रोड स्थित एक होटल पहुंचेंगे, जहां दिवाली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

The Sabarmati Report: होटल से सीएम पौने 8 बजे रवाना होंगे और जीई रोड पर स्थित मैग्‍नेटो माल पहुचेंगे। रात 8 से 10:30 बजे तक मुख्‍यमंत्री माल में रहेंगे। मुख्‍यमंत्री के इस कार्यक्रम में यह नहीं लिखा गया है कि वे माल में ढाई घंटे किस कार्यक्रम में शामिल होंगे, लेकिन पार्टी नेताओं ने बताया कि सीएम वहां रात 8 से साढ़े 10 बजे तक द साबरमी रिपोर्ट देखेंगे।

The Sabarmati Report: बता दें कि गोधरा कांड पर बनी इस फिल्‍म को छत्‍तीसगढ़ के साथ ही मध्‍य प्रदेश सरकार ने भी राज्‍य में टैक्‍स फ्री कर दिया है। मध्‍य प्रदेश और छत्‍तीसगढ़ के बाद उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भी इस फ्री को यूपी में टैक्‍स फ्री कर दिया है।

The Sabarmati Report: बताते चले कि 2002 में गोधरा रेलवे स्‍टेशन के पास सबरमती एक्‍सप्रेस में हुई आगजनी की घटना पर यह फिल्‍म बनी है। इस घटना के बाद पूरे गुजरात में हिंसा भड़क गई थी। फिल्‍म के मुख्‍य अभिनेता विक्रांत मैसी ने एक टीवी पत्रकार की भूमिका निभाई है। रिलीज होने से पहले ही इस फिल्‍म को लेकर काफी हंगामा हो चुका है।

फिल्‍म के डायरेक्‍टर धीरज सारन हैं। इस फिल्‍म को बनाने में करीब 50 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। छह दिन पहले रिलीज हुई इस फिल्‍म ने अब तक 10 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। सप्‍ताह अंत यनी शनिवार और रविवार को दर्शकों की संख्‍या बढ़ाने के साथ कमाई भी बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।

Back to top button